BBL: 0, 0, 3, 0, 2, 1, 1, 0, 0, 4; मोबाइल नंबर नहीं यह सिडनी थंडर का स्कोरकार्ड है, 15 पर सिमटी पूरी टीम तो मीम्स हो रहे वायरल

बिग बैश लीग 2022-23 का 5वां मुकाबला शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया। सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम, सिडनी में खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
BBL: 0, 0, 3, 0, 2, 1, 1, 0, 0, 4; मोबाइल नंबर नहीं यह सिडनी थंडर का स्कोरकार्ड है, 15 पर सिमटी पूरी टीम तो मीम्स हो रहे वायरल
New Update

Big Bash League, BBL, Sydney Thunder vs Adelaide Strikers: बिग बैश लीग 2022-23 का 5वां मुकाबला शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया। सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम, सिडनी में खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में सिडनी थंडर की टीम 5.5 ओवर में 15 रन पर सिमट गई। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 124 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को जीतकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट में यह अब तक का सबसे कम टोटल है। 

 

बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने क्रिस लिन के 36, कॉलिन डी ग्रैंडहोम के 33 और थॉमस केली-हैरी नीलसन के 13-13 रन की बदौलत 10 विकेट खोकर 139 रन बनाए। 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी सिडनी थंडर ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। पूरी टीम 5.5 ओवर में 15 रन पर सिमट गई। ब्रेंडन डॉगगेट ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए। सिडनी की ओर से बाउंड्री लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज थे। उनके अलावा रिले रोसौव ने 3 रन बनाए तो 3 रन एक्ट्रा के मिल गए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से वेस आगर ने 4, हेनरी थॉर्नटन ने 5 और मैथ्यू शॉर्ट ने 1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

 

 

 

मेंस टी20 इतिहास में सबसे कम टोटल 

  • 15 रन: सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स (2022)
  • 21 रन: तुर्की बनाम चेक गणराज्य, 2019
  • 26 रन: लेसोथो बनाम युगांडा, 2021
  • 28 रन: तुर्की बनाम लक्ज़मबर्ग, 2019
  • 30 रन: थाईलैंड बनाम मलेशिया, 2022

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सिडनी थंडर: एलेक्स हेल्स, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), रिले रोसौव, जेसन संघ (कप्तान), डेनियल सैम्स, एलेक्स रॉस, ओलिवर डेविस, क्रिस ग्रीन, गुरिंदर संधू, फजलहक फारूकी, ब्रेंडन डॉगगेट।
एडिलेड स्ट्राइकर्स: जेक वेदराल्ड, मैथ्यू शॉर्ट, क्रिस लिन, एडम होज, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, थॉमस केली, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), राशिद खान, वेस आगर, हेनरी थॉर्नटन, पीटर सिडल (कप्तान)।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक, एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक सभी दे रहे बधाई

#big bash league #BBL #Sydney Thunder #Adelaide Strikers
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe