OMG! टी-20 क्रिकेट में हुआ बड़ा चमत्कार... एक गेंद पर बने 16 रन, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान

बिग बैश लीग के 53वें मुकाबले में बड़ा चमत्कार देखने को मिला। यहां एक गेंद पर 16 रन बनाए गए। मामला होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले का है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स को शानदार शुरुआत मिली। दूसरा ओवर करने आए होबार्ट हरिकेन्स के जोएल पेरिस ने तीसरी गेंद पर 16 रन लुटा दिए।

author-image
By Rajat Gupta
OMG! टी-20 क्रिकेट में हुआ बड़ा चमत्कार... एक गेंद पर बने 16 रन, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान
New Update

Steven Smith, Joel Paris, Hobart Hurricanes vs Sydney Sixers: बिग बैश लीग के 53वें मुकाबले में बड़ा चमत्कार देखने को मिला। यहां एक गेंद पर 16 रन बनाए गए। मामला होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले का है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स को शानदार शुरुआत मिली। दूसरा ओवर करने आए होबार्ट हरिकेन्स के जोएल पेरिस ने तीसरी गेंद पर 16 रन लुटा दिए। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक

एक गेंद पर बने 16 रन

पेरिस ने दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने छक्का जड़ दिया। हालांकि यह गेंद नो बॉल थी। इस तरह से टीम को कुल 7 रन मिले। अगली गेंद जोएल ने वाइड की और यह विकेटकीपर से काफी दूर से चौके पर पहुंची। अब टीम के खाते में 5 और रन जुड़े। अगली गेंद पर स्मिथ ने चौका जड़ दिया। इस तरह एक लीगल डिलीवरी पर 16 रन बना गए। 

शतकों के बाद स्मिथ की फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स को छठे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। जोश फिलिप 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर कैच आउट हुए। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम को दूसरा झटका लगा। शानदार फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने 33 गेंदों पर 66 रन बनाए। इससे पहले दो मुकाबलों में उन्होंने बैक टू बैक शतक लगाया था। उनके अलावा हेडन केर ने 2 रन, डैनियल क्रिश्चियन ने 8 रन, कर्टिस पैटरसन ने 20 गेंदों पर 18 रन, जॉर्डन सिल्क ने 2 रन और बेन द्वारसुइस ने 14 गेंदों पर 30 रन बनाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • सिडनी सिक्सर्स: जोश फिलिप (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, डैनियल क्रिश्चियन, बेन द्वारसुइस, सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, इजहारुलहक नवीद।
  • होबार्ट हरिकेन्स: कालेब ज्वेल, बेन मैकडरमोट, ज़क क्रॉली, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, फहीम अशरफ, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, पैट्रिक डोले, रिले मेरेडिथ।

ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो ऋषभ पंत की जगह बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, एक ने बतौर कैप्टन जीता आईपीएल

#steve smith #BBL #Cricket Australia #Australia #Sydney Thunder
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe