रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस मैच की जीत का पूरा क्रेडिट भारतीय गेंदबाजों को जाता है, क्योंकि उन्होंने 34.3 ओवर में ही सिर्फ 108 के स्कोर पर पूरी कीवी टीम को पवेलियन भेज दिया। इस मैच के खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपने गेंदबाजों की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया कैसे किया कीवी बल्लेबाजों को परेशान
गेंदबाजों की रोहित ने की जमकर तारीफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद तो भारतीय गेंदबाज कीवी टीम पर कहर बनकर बरसे। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने फिन एलेन को आउट कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद नियमित अंतराल पर न्यूजीलैंड विकेट गंवाती रही। इस दौरान मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पांड्ंया-वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट चटकाए। Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
इन पिछले मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। खासतौर पर भारत में इस तरह की गेंदबाजी करना आसान नहीं है। इन खिलाड़ियों के पास टैलेंट है और वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्हें सफलता मिलते देखना बहुत अच्छा लगता है। जब हमने कल ट्रेनिंग की तब गेंद हरकत कर रही थी। हम जानते थे कि अगर उनके पास 250 का स्कोर होता तो हमें चुनौती मिलती।
.@ShubmanGill finishes things off in style! #TeamIndia complete a comprehensive 8️⃣-wicket victory in Raipur and clinch the #INDvNZ ODI series 2️⃣-0️⃣ with more game to go 🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXY20LWlyw
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
शमी और सिराज थे बॉलिंग के लिए उत्साहित
Rohit Sharma ने आगे बताया कि, सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए और ओवर करना चाहते थे। हिटमैन ने कहा,
पहले मैच में हमने पहले बल्लेबाजी की और आज लक्ष्य का पीछा किया। मुझे नहीं पता कि हम इंदौर में क्या करेंगे। इन पांच मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम में उत्साह की लहर है और एक अच्छा माहौल है। (15 पर पांच के स्कोर पर) शमी और सिराज और गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन मुझे उन्हें बताना पड़ा कि एक टेस्ट सीरीज़ आ रही है और अन्य गेंदबाज भी हैं।
अपनी गेंंदबाजी पर भी बोले Rohit Sharma
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कैप्टन ने 50 (51) रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके व 2 छक्के भी जड़े। इस पारी में हिटमैन तूफानी अंदाज में खेले। मगर, हिटमैन के बल्ले से शतक का इंतजार वक्त के साथ लंबा होता जा रहा है। जुलाई 2019 के बाद से उनके बल्ले से एक भी वनडे शतक नहीं निकला है। ऐसे में अब रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा,
पिछले पांच मैचों में मैंने गेंदबाज़ों पर हावी होने का प्रयास किया है। मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि बड़ा स्कोर आया नहीं है लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं।
ये भी पढ़ें- घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीता भारत, एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया