आज से एक बार फिर मैदान पर दिखेंगे सचिन तेंदुलकर-जोंटी रोड्स जैसे बड़े सितारे, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर से अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर आज से वो अपने पुराने और बहुत पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके दुनिया भर के लीजेंड क्रिकेटरों को

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
आज से एक बार फिर मैदान पर दिखेंगे सचिन तेंदुलकर-जोंटी रोड्स जैसे बड़े सितारे, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर से अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर आज से वो अपने पुराने और बहुत पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके दुनिया भर के लीजेंड क्रिकेटरों को खेलते हुए देख सकते हैं.

जी हां कानपुर में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सत्र की शुरुआत हो रही है. जहां दुनिया भर के तमाम बड़े और बहुत पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुके पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर आपको खेलते हुए दिखेंगे, इसके पहले सीजन में 2020-21 में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हरा दिया था.

आज इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला

publive-image

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मैच में आज 10 सितम्बर को इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच यह मुकाबला खेले जाने हैं, यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. इस मैच में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी जहां सचिन तेंदुलकर के हाथों में होंगी वहीं साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की कप्तानी जोंटी रोड्स कर रहे होंगे.

दरअसल, इस सीरीज की शुरुआत कानपुर में इसलिए हो रही है, क्योंकि यहीं पर राज्य में सबसे ज्यादा सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवांते हैं, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कॉरपोरेट के हेड अनस बकाई का कहना है, कि "जिस तरह से इस क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज को कराया जा रहा है, उनका मकसद लोगों में सड़क पर चलने के समय जागरूकता पहुंचाना और दुर्घटना होने पर कैसे लोगो की मदद करना है, यह संदेश पहुंचाना है.

जब इस मैच के दौरान टीवी पर ब्रेक आएंगे तब इंडिया समेत दुनिया भर के तमाम पुराने और दिग्गज क्रिकेटर लोगो को सड़क पर चलते वक्त सावधानियों का ख्याल रखने के बारे में बताएंगे. इस मैच का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, जियो टीवी और वूट एप उपलब्ध होंगी.

कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड

publive-image

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें 23 मुकाबले खेलने हैं, इसका आयोजन 10 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलेगा. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इसका सेमी-फाइनल मैच 28-29 सितम्बर को होना है. इसका फाइनल रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 अक्टूबर को खेला जाना है.

इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रुडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस, जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, और जेंडर डी ब्रुस.

Latest Stories