अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया की कई यादगार जीतों में नायक बनकर उभरे गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है। पिछली दोनों बार जब टीम इंडिया विश्व चैम्पियन बनी, तो उसमें गंभीर का अहम योगदान रहा था। 2007 का विश्व कप फाइनल हो या 2011 का फाइनल, दोनों ही मैचों में गंभीर ने शानदार पारियां खेलकर जीत की नीवं रखी थी। ऐसी ही कई और पारियां उन्होंने खेली हैं, जिन्हें भुलाना मुश्किल है। प्रायः गंभीर रहने वाले गंभीर का बल्ला बहुत बोलता था।
अपनी बल्लेबाजी से गंभीर ने नए आयाम स्थापित किए
अपनी बेबाकी के लिए विख्यात गौतम गंभीर तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल ओपनरों में से एक रहे हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी के जलवे बिखेरे। जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2004 में टेस्ट मैचों में डेब्यू किया तो उस समय वीरेंद्र सहवाग ने अपने बल्ले से तहलका मचा रखा था। उनके साथी ओपनर्स संजय बांगर और उसके बाद आए आकाश चोपड़ा का काम सिर्फ एक छोर संभाले रखना और वीरू को स्ट्राइक पर लाना होता था।
लेकिन गौतम गंभीर ने आकर इस प्रथा को बदला। उन्होंने वीरू को रन बनाने के मामले में कड़ी टक्कर दी, और कई बार उनसे भी तेजी से रन बनाकर दिखाए। उनकी वीरू के साथ जुगलबंदी का असर ये हुआ कि भारतीय टीम तेजी से बड़ा स्कोर खड़ा करने लगी, जिससे गेंदबाजों को विपक्षी टीम को आउट करने के लिए ज्यादा समय मिलने लगा। और भारतीय टीम के जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा होने लगीं।
गौतम गंभीर के करियर की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां
गौतम गंभीर लगातार 5 टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के इकलौते और दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा लगातार 4 टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले वो एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उनकी कप्तानी भी शानदार रही है। उन्होंने 6 वनडे मैचों भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी, और इन सभी मैचों में भारत विजयी रहा था।
हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में 'इंडिया कैपिटल' (IC) को 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' (LLC) में चैम्पियन बनाया है। इससे पहले आईपीएल (IPL) में भी वो अपनी टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' (KKR) को अपने कुशल नेतृत्व से 2 बार चैम्पियन बना चुके हैं।
गौतम गंभीर का सामाजिक जीवन
एक अमीर परिवार में जन्में गौतम गंभीर के मन में समाज के लिए कुछ करने का जज़्बा भी है, इसलिए वो सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़े हुए हैं। उनके फाउंडेशन की ओर से दिल्ली में कई जगह जरूरतमंद लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त भी वो गरीबों के लिए कई और योजनाएं भी चलते रहे हैं।
कुछ साल पूर्व 2019 में गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो गए थे, और 2019 में दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से वो लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे और चुनाव जीतकर सांसद भी बने। हाल ही वो अपने फ्रेंचाइजी ग्रुप आरपीएसजी के 'ग्लोबल मेंटोर' भी बनाए गए हैं। गौतम गंभीर आज अपना 41 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें हमारी 'स्पोर्ट्स यारी' टीम और हमारे सभी पाठकों की ओर से शुभकामनाएं।