ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत पहुंच चुकी है, और कंगारू टीम 2 फरवरी को बंगलुरु में अभ्यास करती भी नजर आई। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में सीरीज जीतने के लंबे समय से चले आ रहे अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहती। इसलिए वो जमकर पसीना बहा रही है, और वो भारतीय स्पिनरों के खिलाफ कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। इसलिए उन्होंने एक कश्मीरी गेंदबाज का भी सहारा लिया है।
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज; जानें शेड्यूल, स्क्वॉड समेत A To Z जानकारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरू किया अभ्यास
बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में कंगारू टीम ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार भारत को भारत में हराने की चुनौती के साथ आई है। अपने इरादे को पूरा करने के लिए उसने जमकर अभ्यास शुरू कर दिया है, क्योंकि वो टीम इंडिया की क्षमताओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। कंगारू टीम के अभ्यास के फोंटोज भी सामने आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारतीय टीम की तरह अपने खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है। इस दौरे पर उसके ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श जैसे कई खिलाड़ी अपनी इंजरी के कारण नहीं आ पाए हैं। कंगारू खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा वीजा नहीं मिलने के कारण टीम के साथ भारत नहीं आ पाए थे, वो भी विजय मिलने के बाद अब भारत पहुंच गए हैं।
कश्मीरी गेंदबाज को बुलाया कंगारू टीम ने
भारतीय स्पिनरों के जाल में फंसने से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कश्मीर के युवा स्पिनर आबिद मुश्ताक को बतौर नेट बॉलर प्रेक्टिस के लिए बुलाया है। डोडा जिले के रहने वाले मुश्ताक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं, जो अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। 26 साल के आबिद मुश्ताक ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास कराएंगे, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें इसलिए बुलाया है कि उनके बल्लेबाजों को भारतीय टीम के स्पिनरों का सामना करने में कठिनाई न हो।
ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड -
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: सूर्या के डेब्यू के अरमानों पर फिर सकता है पानी, टीम गिल को मिडिल ऑर्डर में देगी मौका!
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल -
पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, (नागपुर)
दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, (दिल्ली)
तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, (धर्मशाला)
चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, (अहमदाबाद)