न्यूजीलैंड की टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड ने इस दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।
टीम में लंबे समय बाद कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson) की सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी हुई हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की भी टीम में वापसी हुई है।
वनडे और टी-20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के कारण हेनरी निकोल्स, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर और जैकब डफी टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके हैं।
लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे माइकल ब्रेसवेल टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं।
कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने माइकल ब्रेसवेल के चयन पर कहा, "हमारे पास ब्रेसवेल और फिन एलन जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपेक्षाकृत नए हैं लेकिन अवसर मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं।"
न्यूजीलैंड की टीम दो चरणों में जमैका पहुंचेगी, जिसमें कुछ खिलाड़ी नीदरलैंडस से और कुछ न्यूजीलैंड से जाएंगे। बल्लेबाजी कोच के रूप में डीन ब्राउनली और गेंदबाजी कोच के रूप में ग्रीम एल्ड्रिज टीम में शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड के वेस्टइंडीज दौरे का वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है-
पहला टी-20 मैच - 10 अगस्त को, सबीना पार्क, किंग्सटन (जमैका)
दूसरा टी-20मैच - 12 अगस्त को, सबीना पार्क, किंग्सटन (जमैका)
तीसरा टी-20 मैच - 14 अगस्त को, सबीना पार्क, किंग्सटन (जमैका)
पहला वनडे मैच - 17 अगस्त, केनसिंग्टन ओवल (बारबाडोस)
दूसरा वनडे मैच - 19 अगस्त, केनसिंग्टन ओवल (बारबाडोस)
तीसरा वनडे मैच - 21 अगस्त, केनसिंग्टन ओवल (बारबाडोस)