बुमराह फिर हुए अनफ़िट, क्या विश्व कप खेलने जा पाएंगे

भारतीय गेंदबाजी के ब्रह्मास्त्र जसप्रीत बुमराह कल के मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए। उनका इस तरह लगातार चोटिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि पिछले काफ़ी समय से वो अपनी इजरी के कारण अधिकांश समय टीम से बाहर ही रहे हैं। अपनी इंजरी के चलते वो एशिया कप में भी भाग नहीं ले सके थे। टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज होने के कारण टीम को उनके नहीं होने का खामियाजा भी हार कर भुगतना पड़ा था। 

author-image
By puneet sharma
New Update
बुमराह फिर हुए अनफ़िट, क्या विश्व कप खेलने जा पाएंगे

भारतीय गेंदबाजी के ब्रह्मास्त्र जसप्रीत बुमराह कल के मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए। उनका इस तरह लगातार चोटिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि पिछले काफ़ी समय से वो अपनी इजरी के कारण अधिकांश समय टीम से बाहर ही रहे हैं। अपनी इंजरी के चलते वो एशिया कप में भी भाग नहीं ले सके थे। टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज होने के कारण टीम को उनके नहीं होने का खामियाजा भी हार कर भुगतना पड़ा था। 

उसके बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने टीम में वापसी की थी। लेकिन वो इस सीरीज में पूरी तरह फिट नजर नहीं आए। उनकी गेंदबाजी में पुरानी वाली लय और धार भी नही दिखी। इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें विकेट मिलना तो दूर रहा, और उल्टा मार अलग से खानी पड़ी। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर में 23 रन दिए, जबकि तीसरे मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 50 रन खर्च कर दिए। इस तरह उन्होंने 6 ओवरों में 73 रन खर्च कर दिए और मात्र एक विकेट ली। जोकि साबित करते हैं कि वो अभी अपनी लय में नहीं हैं। इसका कारण उनका पूरी तरह फिट नहीं होना है।  

क्या टी-20 विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे बुमराह?

publive-image

बुमराह की चोट के कारण उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के बाकी मैचों में खेलने पर भी संशय है। उससे भी बड़ा सवाल ये है कि वो विश्व कप में खेलने जा पाएंगे, और अगर विश्व कप खेलने गए भी तो क्या पूरी तरह फिट होकर अपनी लय पकड़ पाएंगे? क्योंकि अगर वो ऑस्ट्रेलिया गए और अपनी लय नहीं पकड़ पाए, तो इसका खामियाजा उनके साथ-साथ टीम इंडिया को भी भुगतना पड़ेगा। इसलिए टीम के लिए बुमराह का फिट होना बहुत जरूरी है।  

कितने महत्वपूर्ण हैं बुमराह टीम इंडिया के लिए

publive-image

बुमराह टीम इंडिया के लिए कितने जरूरी हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। उनका महत्व सिर्फ टीम ही नहीं, बल्कि सारी दुनिया जानती है। इसलिए इस विश्व कप में टीम इंडिया को उनकी सेवाओं की आवश्यकता पड़ेगी। बुमराह का टीम में होना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि टीम के कुछ गेंदबाज फॉर्म में नहीं हैं। भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल के खेल में वो चमक नहीं दिख रही, जिसके लिए वो जाने जाते हैं, इसलिए भी टीम इंडिया को उनकी जरूरत है। 
 

Latest Stories