भारतीय टीम को विश्व कप की शुरुआत से पहले ही एक तगड़ा झटका लगा है, उसके स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आगामी टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। जैसी कि कुछ समय से आशंका जताई जा रही है वैसा ही हुआ, आखिरकार बीसीसीआई ने उनके टी-20 विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि कर दी। कुछ दिनों से ऐसी खबरें पहले से ही चल रहीं थीं, अब बीसीसीआई ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी है।
क्या है वो इंजरी जिसकी वजह से हुए बुमराह टीम से बाहर
पिछले कुछ समय से बुमराह के पीठ में दिक्कत है, उन्हें बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत है। इस वजह से वो पिछले कुछ समय से टीम से भी बाहर रहे हैं। इस कारण उन्होंने एशिया कप जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को भी मिस किया था। पिछले दिनों बोर्ड की मेडिकल टीम से क्लियरेंस मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने वापसी की थी, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर यही लगा कि अभी वो पूरी तरह फिट नहीं हैं। वापसी के बाद वो मात्र दो मैच ही खेल सके, और वो लय में भी नहीं दिखे।
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने बताई थी इस इंजरी की वजह
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बुमराह की इस इंजरी की आशंका जताकर, इसकी वजह भी बता चुके हैं, उन्होंने बताया था कि बुमराह की तकलीफ का कारण उनका फ्रन्टल एक्शन वाला बॉलर होना है। शोएब के मुताबिक इस कारण उन्हें स्पीड के लिए अपने कंधे और पीठ का प्रयोग करना पड़ता है, और फ्रंट ऑन एक्शन के कारण पीठ पर पड़ने वाले दबाव से बचा नहीं जा सकता, इसलिए ऐसे गेंदबाजों को दिक्कत होती है। शोएब अख्तर ने उदाहरण के लिए उन्हीं की तरह गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड का नाम लिया।
विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बुमराह ने टीम से बाहर होने के बाद एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इंजरी के कारण विश्व कप से बाहर होने पर अपनी निराशा व्यक्त की है। बुमराह ने उनके लिए प्रार्थनाएं करने के लिए और समर्थन देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को विश्व कप के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं।
लोगों और विशेषज्ञों ने भी दी इस पर अपनी प्रतिक्रिया
अधिकांश लोगों और विशेषज्ञों का मानना है कि बुमराह के बाहर होने से भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। तो वहीं काफी सारे लोग इस खबर से आक्रोशित हो गए, और उन्होंने बुमराह के साथ-साथ बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब आईपीएल में खेलना होता है तो बुमराह फिट हो जाते हैं और सारे मैच खेलते हैं, जबकि भारत के लिए खेलने के समय वो चोटिल हो जाते हैं।