Rishabh Pant, Sushil Kumar, Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। रुड़की के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई। पंत अकेले दिल्ली से रुड़की जा रहे थे।
इस एक्सीडेंट में वह काफी घायल हो गए, उनके पैर और सिर पर कई चोटें आईं। हालांकि दुघर्टना के बाद हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत की जान बचाई। इन दोनों लोगों को हरियाणा राज्य परिवहन निगम की ओर से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी दोनों को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
Gratitude to #SushilKumar ,a Haryana Roadways driver who took #RishabhPant away from the burning car, wrapped him with a bedsheet and called the ambulance.
We are very indebted to you for your selfless service, Sushil ji 🙏 #RealHero pic.twitter.com/A1zAaE0JSV— Sunil Joshi | 🇮🇳 ಸುನಿಲ್ ಜೋಶಿ (@SunilJoshi_Spin) December 30, 2022
उत्तराखंड सरकार करेगी सम्मानित
पंत को मौत के मुंह से बचाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन निगम के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने मीडिया को बताया, पानीपत लौटने पर हमने उन्हें अपने कार्यालय में एक प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न देकर सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि सुशील ने कार को डिवाइडर से टकराते हुए देखा, इसके बाद वह कंडक्टर के साथ मदद के लिए भागे। दोनों ने क्रिकेटर को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की और एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। पंत की हालत अभी स्थिर है। ब्रेन और रीढ़ की MRI स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं। वह देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है।
Bus driver Sushil Kumar and Conductor Paramjit Singh were honoured for helping Rishabh Pant during the accident. pic.twitter.com/Kp7b8D9ZvO
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2022
वीडियो हो रहे वायरल
बता दें कि पंत नए साल में अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए अकेले ही दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक झपकी लगने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद सही पंत शीशा तोड़कर बाहर निकल आए और कुछ देर में ही गाड़ी में आग लग गई। पंत की कार पूरी तरह से जल गई है। इसके कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हाइवे पर जिस जगह यह हादसा हुआ उसे ब्लैकस्पॉट कहा जाता है। इस जगह पर आए दिन दुघर्टनाएं होती रहती हैं।
My thoughts and prayers are with Rishabh Pant as he fights his way back to recovery. I have spoken to his family and the doctors treating him. Rishabh is stable and undergoing scans. We are closely monitoring his progress and will provide him with all the necessary support.
— Jay Shah (@JayShah) December 30, 2022