CPL 2022 : बस शुरू होने वाला है कैरेबियन प्रीमियर लीग का 10वां सीजन, जाने पूरा कार्यक्रम

आईपीएल की तर्ज पर वेस्टइंडीज में हर साल आयोजित होने वाली 'कैरेबियन प्रीमियर लीग ' (CPL) का यह 10वां सीजन है, इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. दुनियाभर की प्रसिद्ध टी-20 लीग में एक नाम 'सीपीएल' (CPL)

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
CPL 2022 : बस शुरू होने वाला है कैरेबियन प्रीमियर लीग का 10वां सीजन, जाने पूरा कार्यक्रम

आईपीएल की तर्ज पर वेस्टइंडीज में हर साल आयोजित होने वाली 'कैरेबियन प्रीमियर लीग ' (CPL) का यह 10वां सीजन है, इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. दुनियाभर की प्रसिद्ध टी-20 लीग में एक नाम 'सीपीएल' (CPL) का भी आता है. जहां लगभग तमाम क्रिकेटिंग देशों के बड़े-बड़े खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं.

अब तक हुए 'सीपीएल' (CPL) टूर्नामेंट के विजेताओं की बात करे तो इनमे सबसे ज्यादा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की टीम 'ट्रिनबागों नाईट राइडर्स' (Trinbago Knight Riders) ने 4 बार जमैका तलावाह (Jamaica Tallawahs) ने 2 बार, बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) ने 2 बार और डिफेंडिंग चैंपियन सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट (St Kitts and Nevis Patriots) ने 1 बार 'सीपीएल' (CPL) का ख़िताब जीता है.

कुछ इस प्रकार है टूर्नामेंट के कार्यक्रम

publive-image

इस साल 'सीपीएल 2022' (CPL) का शुभारंभ 31 अगस्त से हो रहा है, भारतीय समय के मुताबिक बात करे तो 1 सितम्बर सुबह 4 बजे से पहला मुकाबला जमैका तलावाह (Jamaica Tallawahs) और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट (St Kitts and Nevis Patriots) के बीच खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में 30 लीग मैच के साथ कुल 34 मुकाबले होने हैं. इसका फाइनल 30 सितम्बर को गुयाना में खेला जाएगा. (भारतीय समय के मुताबिक 1 अक्टूबर सुबह 4 बजे). 

ये 6 टीमें ले रही है हिस्सा, जानिए इनके नए कप्तान

publive-image

'सीपीएल' (CPL) 2022 में भाग ले रही सभी 6 टीम और इनके नए कप्तान के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं, जो इस प्रकार है. 

1. 'ट्रिनबागों नाईट राइडर्स' (Trinbago Knight Riders)

publive-image

चार बार की चैंपियन 'ट्रिनबागों नाईट राइडर्स' (Trinbago Knight Riders) के कप्तान कीरोन पोलार्ड है, वहीं इस टीम में उनके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, सुनील नारायण और कोलिन मुनरो जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ शामिल है. इस बार ड्वेन ब्रावो इस टीम का हिस्सा नहीं है.

2. जमैका तलावाह (Jamaica Tallawahs)

publive-image

दो बार की चैंपियन टीम 'जमैका तलावाह' (Jamaica Tallawahs) के कप्तान पॉवरहिटर बल्लेबाज़ रोवमन पॉवेल है, इस टीम में नेपाल के गेंदबाज़ संदीप लामीछाने के साथ क्रिस ग्रीन, फेबियन एलन, ब्रैंडन किंग शामिल है.

3. बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals)

publive-image

दो बार की चैंपियन टीम 'बारबाडोस रॉयल्स' (Barbados Royals) के कप्तान डेविड मिलर है, इस टीम में क़्विंटन डी कॉक, जेसन होल्डर जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है.

4. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट (St Kitts and Nevis Patriots)

publive-image

एक बार की चैंपियन टीम 'सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट' (St Kitts and Nevis Patriots) के कप्तान ड्वेन ब्रावो है. इस टीम में ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, वानिंदु हसरंगा, शेल्डन कोटरेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल है.

5. गुयाना अमेजन वरियर्स (Guyana Amazon Warriors)

publive-image

एक बार भी 'सीपीएल' (CPL) ख़िताब नहीं जीतने वाली 'गुयाना अमेजन वरियर्स' (Guyana Amazon Warriors) के कप्तान शिमरन हेटमायर है. इस टीम में शाई होप, इमरान ताहिर, पॉल स्टर्लिंग, हेनरिक क्लासेन जैसे अच्छे खिलाड़ी शामिल है.

6. सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings)

publive-image

कभी भी 'सीपीएल' (CPL) ख़िताब नहीं जीतने वाली एक और टीम 'सेंट लूसिया किंग्स' (Saint Lucia Kings) के कप्तान फाफ डू प्लेस्सिस है. इस टीम में इनके अलावा टिम डेविड, डेविड वीजे, केस्रिक विलियम जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है. 

Latest Stories