वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव पर कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो चुका है, अब से महज चंद घंटो के बाद 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी,

author-image
By Abhishek Kumar
वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव पर कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान
New Update

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो चुका है, अब से महज चंद घंटो के बाद 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी, इसके पहले मुकाबले में कल दो मैच खेले जाने हैं, पहला मुकाबला ग्रुप ए में श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच और दूसरा यूएई बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा.

इससे पहले हुए सभी टीमों की कप्तानो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे, इसी कार्यक्रम के दौरान रोहित से जब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव पर सवाल किया गया तो रोहित ने बड़े बेबाकी से सभी सवालो का एक-एक करके जवाब दिया.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए हैं, इसी सिलसिले में जब रोहित शर्मा से बुमराह को लेकर सवाल किया गया तो भारतीय कप्तान ने कहा, "बुमराह हमारे महत्वपूर्ण गेंदबाज है, उनकी क्या वैल्यू है हमे पता है."

आगे रोहित शर्मा ने कहा, "हमे रिस्क नहीं लेना चाहिए, आगे इंडिया को बड़ी क्रिकेट खेलनी है, बड़े मैचेस वो हमे जीतवाएंगे, लेकिन फिर भी इस वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की कमी हमें जरूर खलेगी." 

इसके बाद मोहम्मद शमी को लेकर हुए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, शमी को थोड़ी दिक्कत थी, कोविड हो गई थी, उसके बाद उन्हें एनसीए भेजना पड़ा, जहां पर उन्होंने हार्ड वर्क किया है, शमी को लेकर पॉजिटिव फीडबैक रहे हैं, शमी ने 4 बोलिंग सेशन किए हैं फुल इंटेंसिटी पर इसमें से एक सेशन वो था जहां पर उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया है.

सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा ने बताया 'एक्स फैक्टर'

publive-imageभारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब टीम इंडिया के नए मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव को लेकर सवाल किए गए तो इस पर रोहित ने कहा, "जिस तरह की क्रिकेट वो खेल रहे हैं, उनकी जो अच्छी फॉर्म है, हमें उम्मीद है की उसे वो कंटिन्यू रखे, वो बड़ा ही कॉंफिडेंट खिलाड़ी है, वो हमारा एक्स फैक्टर है, और मै चाहूंगा हमारे सभी प्लेयर एक्स फैक्टर बन जाए और इसी तरीके से परफॉरमेंस दे."

भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ खेलकर अपने इस टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी, इस वर्ल्ड कप का सुपर 12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है,  इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा.

#ROHIT SHARMA #India vs Pakistan #team india #Pakistan Cricket #Babar Azam
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe