चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के नए हेड कोच, लेंगे ब्रेन्डन मैकुलम की जगह, माने जाते हैं कोचिंग के चाणक्य

केकेआर के फ्रेंचाइजी इस समय बहुत बिजी चल रहे हैं, इस समय वो न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर की लीगों में बिजी हैं। इसका कारण ये है कि इन दिनों उनका अच्छा समय चल रहा है, और वो इस अच्छे समय का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने पहले सीपीएल (CPL) की अपनी टीकेआर (TKR) टीम के लिए अपने पसंद की स्क्वाड चुनी। वहीं उन्होंने सीपीएल (CPL) महिला लीग में भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की टीम खरीदी। अब यूएई लीग में भी एक टीम अबू धाबी नाईट राइडर्स' (ADKR) को खरीद कर, उसमें अपने पसंद

author-image
By puneet sharma
चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के नए हेड कोच, लेंगे ब्रेन्डन मैकुलम की जगह, माने जाते हैं कोचिंग के चाणक्य
New Update

केकेआर के फ्रेंचाइजी इस समय बहुत बिजी चल रहे हैं, इस समय वो न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर की लीगों में बिजी हैं। इसका कारण ये है कि इन दिनों उनका अच्छा समय चल रहा है, और वो इस अच्छे समय का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। 

इसीलिए उन्होंने पहले सीपीएल (CPL) की अपनी टीकेआर (TKR) टीम के लिए अपने पसंद की स्क्वाड चुनी। वहीं उन्होंने सीपीएल (CPL) महिला लीग में भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की टीम खरीदी। अब यूएई लीग में भी एक टीम अबू धाबी नाईट राइडर्स' (ADKR) को खरीद कर, उसमें अपने पसंद के खिलाड़ी भी चुन लिए हैं। 

और अब उन्होंने अपनी टीम केकेआर के लिए हेड कोच के खाली पड़े पद के लिए भी, अपने पसंद के व्यक्ति का चयन कर लिया है। इस पोस्ट के लिए उन्होंने जाने-माने कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित को सिलेक्ट किया है। विख्यात कोच चंद्रकांत पंडित बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज 80 और 90 के दशक में  भारत के लिए कुल 5 टेस्ट और 36 वनडे मैच खेले थे। वर्तमान समय में उन्हें कोचिंग का चाणक्य माना जाता है। 

चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के हेड कोच

publive-image

केकेआर फ्रेंचाइजी ने कल रात अर्थात 17 अगस्त को चंद्रकांत पंडित को अपना हेड कोच नियुक्त करने की घोषणा की। चंद्रकांत पंडित अब केकेआर के हेड कोच का कामकाज देखेंगे। ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच बनने के बाद ये पद खाली हो गया था।  

कुछ समय पूर्व दिए एक इंटरव्यू में जाने-माने कोच चंद्रकांत पंडित ने बताया था कि आईपीएल के शुरुआती सालों में उनकी एक बार केकेआर के मालिक शाहरुख खान के साथ बैठक हुई थी, इस मीटिंग में शाहरुख खान ने चंद्रकांत पंडित को बताया था कि वो उन्हें सहायक कोच बनाना चाहते हैं। 

लेकिन चंद्रकांत पंडित ने इसके लिए शाहरुख खान को साफ मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह सहायक कोच के रूप में शामिल होने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं। 

केकेआर के सीईओ ने की इसकी घोषणा

publive-image
 

केकेआर के सीईओ (CEO) वेंकी मैसूर ने एक बयान में कहा कि ''हम बहुत उत्साहित हैं कि चंदू (चंद्रकांत पंडित) हमारी यात्रा के अगले चरण में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा कि '"वह जो करते हैं उसके प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता है, और घरेलू क्रिकेट में सफलता का उनका रिकॉर्ड सभी के सामने है। हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी अच्छी साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं।"

भारत के घरेलू सर्किट में सबसे प्रतिष्ठित कोचों में से एक चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में हाल में मध्य प्रदेश ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। इससे पहले वह 3 बार मुंबई को और 2 बार विदर्भ को राष्ट्रीय चैंपियनशिप रणजी ट्रॉफी जीता चुके हैं।"

चंद्रकांत पंडित के सामने चुनौतियाँ 

publive-image

60 वर्षीय चंद्रकांत पंडित घरेलू टीमों के साथ शानदार काम करने के लिए जाने जाते हैं। चंद्रकांत पंडित की आईपीएल के लेबल पर यह पहली जिम्मेदारी होगी।  केकेआर के हेड कोच के रूप चंद्रकांत पंडित के लिए कड़ी चुनौतियाँ होंगी, क्योंकि टीम का हालिया सालों में प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा है। 

अब उन पर ये जिम्मेदारी होगी  कि 2 बार की चैम्पियन केकेआर को फिर से एक मजबूत टीम बनाएं, जिससे टीम फिर से आईपीएल चैम्पियन बन सके। चंद्रकांत पंडित की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए ये अपेक्षाएं गलत भी नहीं लगतीं। 

उन्होंने नई चुनौती को स्वीकार भी कर लिया है, और उन्होंने नई चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि ''मैंने नाइट राइडर्स से जुड़े रहे खिलाड़ियों और अन्य लोगों से यहाँ की पारिवारिक संस्कृति और सफलता की परंपरा के बारे में सुना है। मैं सहयोगी कर्मचारियों और टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के स्तर को लेकर उत्साहित हूँ, और मैं पूरी विनम्रता तथा सकारात्मक उम्मीदों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।''

#IPL #kkr #cricket
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe