टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में उनके ऊपर किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी, हुआ भी कुछ ऐसा ही। चेतन शर्मा ने जी न्यूज द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कई खुलासे किए थे। इसलिए उसके बाद से उनकी छुट्टी तय मानी जा रही थी। 17 फरवरी को उन्होंने अपने पद छोड़ने का ऐलान भी कर दिया। जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की पुष्टि भी कर दी है।
ये भी पढ़ें- Prithvi Shaw: सड़क पर इंफ्लूएंसर और पृथ्वी शॉ भिड़े, देर रात हुई हाथापाई का वीडियो हो रहा वायरल
चेतन शर्मा ने इस्तीफा दिया
BCCI chief selector Chetan Sharma resigns from his post. He sent his resignation to BCCI Secretary Jay Shah who accepted it.
(File Pic) pic.twitter.com/1BhoLiIbPc
— ANI (@ANI) February 17, 2023
चेतन शर्मा ने भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ANI ने उनके इस्तीफे की जानकारी दी। बीसीसीआई सेकेट्री जय शाह ने चेतन शर्मा के इस्तीफ देने और उसे स्वीकार किए जाने की जानकारी दी। उनके ऊपर किया गया स्टिंग ऑपरेशन उन्हें ले डूबा। चेतन शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट जगत से जुड़े कई खुलासे किए थे। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जुड़े कई खुलासे किए। इसके अलावा उन्होंने NCA में गड़बड़ी की बात कही।
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने संभली शुरुआत के बाद गंवाए 3 विकेट, लंच तक बनाए 94 रन, ख्वाजा का अर्धशतक
आराम के नाम पर खिलाड़ी बाहर
चेतन शर्मा ने खुलासा किया कि बड़े खिलाड़ियों को आराम के नाम पर बाहर किया जाता है। अगर नए प्लेयर को मौका देना है तो किसी बड़े प्लेयर को ब्रेक दे दो। उन्होंने कहा कि रोहित मुझसे आधे घंटे बात करते हैं वहीं हार्दिक पंड्या घर आते रहते हैं। कोहली की कप्तानी पर उन्होंने कहा, 'विराट को लगा कि BCCI के तत्कालीन अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उनकी कप्तानी गई है। ऐसा नहीं है, चयन समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस में 9 लोग थे। दादा ने विराट से कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बारे में एक बार सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने इसे नहीं सुना।'
ये भी पढ़ें- इन दिग्गजों ने खेली है टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी, टॉप 5 में विंडीज दिग्गज ने दो बार बनाई जगह
एनसीए में बड़ा घपला!
शर्मा ने खुलासा किया कि कुछ बड़े खिलाड़ियों को पूरी तरह फिट नहीं होने के बाद भी एनसीए की ओर से हरी झंडी दे दी जाती है। इसके बाद सिलेक्टर्स को उनके चयन के लिए फाइनल कॉल लेना होता है। बुमराह की चोट पर चीफ सिलेक्टर ने खुलासा किया, 'तेज गेंदबाज को 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्ती स्क्वॉड में शामिल गया था। बुमराह की चोट इतनी गंभीर थी कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप का एक भी मैच खेलता तो सालभर के लिए क्रिकेट से बाहर हो जाता।'