Cheteshwar Pujara, Pujara, Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बांग्लादेश में दो मैचों की सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम को अपडेट किया। कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आखिरी वनडे में दूसरी स्लिप पर फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हुए थे। बोर्ड ने रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वॉड में शामिल किया है।
इसके अलावा बीसीसीआई ने एक हैरान करने वाला बदलाव किया है। टेस्ट सीरीज के लिए पहले उपकप्तान चुने गए केएल राहुल को रोहित की अनुपस्थिति में कप्तान बनाया गया है, वहीं चेतेश्वर पुजारा को अब उपकप्तान नॉमिनेट कर दिया गया है। फैंस इस फैसले से खासे नाराज हैं और उन्होंने बीसीसीआई की काफी आलोचना की है। इससे पहले इस सीरीज के लिए पंत को उपकप्तान बनाया गया था।
Now when I think of it, it really baffles me why he was taken off as the VC. Pujara was there in Eng but Pant was VC, now Pujara. I thought they preferred experience but it looks like that's not the case.
— Pranav Nair (@leg_gully) December 11, 2022
नए कप्तानों की तलाश जारी
इस साल की शुरुआत में जब रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी, बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने स्पष्ट किया था कि वह कुछ अन्य खिलाड़ियों को जैसे ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं। बोर्ड का कहना था कि इन खिलाड़ियों को भविष्य के कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाएगा। ऐसे में मार्च में जब श्रीलंका भारत दौरे पर आई थी तो उस सीरीज में बुमराह नहीं खेले थे। वहीं रोहित को कप्तान तो बुमराह को उपकप्तान नॉमिनेट किया गया था।
The problem is not with KL being the captain. (I prefer pant to be the captain, since KL doesn’t have it to be the aggressive captain, he chokes under pressure as a batsman, I don’t have any hope him leading. LSG he lost the semi by statpadding). Pujara VC is a joke! 😂
— bhuvy.eth (@BhuvyEth) December 11, 2022
बीसीसीआई को सुनाई खरी-खोटी
इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर चोटिल रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया। इस इकलौते टेस्ट के लिए पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद थी कि अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पंत ही उपकप्तान रहेंगे, हालांकि सिलेक्टर्स ने इस रोल के लिए चेतेश्वर पुजारा का चुनाव किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्स फूट गया और उन्होंने बीसीसीआई को खरी-खोटी सुनाईं।
@BCCI Ridiculous decision to make pujara vc when pant is there in the squad
— Sharan N (@Rahul357N) December 12, 2022
Sri Lanka tour of India 2022 March (Pujara Dropped)
Rohit Sharma Captain
Jasprit Bumrah VCIndia tour of ENG 2022 July
Jasprit Bumrah Captain
Rishabh Pant VCIndia tour of Bangladesh 2022
KL Rahul Captain
Cheteshwar Pujara VCThank you Rahul Dravid Sir for such stability🙂
— Rudraksh Singhal (@Rudrsinghal) December 11, 2022
Whatever..unnecessary. agar Pant was identified to be one who isnt like a leader then they should have given it to Iyer.
Pujara was supposed to be transitioned out of the team and is now VC.
Chetan and bold calls dont go hand in hand as Kushan da said.
— Abhinandan Nahata (@khelgyani_abhi) December 11, 2022
But all these days BCCI made Pant VC when Rohit was not available.. Suddenly he has been removed from leadership now and they made Pujara VC. What they are trying to communicate to the viewers &fans? What they are actually thinking. Making fun of players,us,fans & everyone.
— Vicky (@CAVickyzz) December 11, 2022
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
बीसीसीआई का बयान
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, "तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी तक अपने कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने शमी और जडेजा के स्थान पर नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को नॉमिनेट किया है। चयन समिति ने टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया है।"
The selection committee has also added fast bowler Jaydev Unadkat to India’s squad for the Test series.
More details here - https://t.co/LDfGOYmMkz #BANvIND https://t.co/beOdgO2SYX
— BCCI (@BCCI) December 11, 2022