IND vs BAN Test: BCCI ने पंत की जगह पुजारा को बनाया उपकप्तान, फैंस ने लगाई बोर्ड की क्लास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बांग्लादेश में दो मैचों की सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम को अपडेट किया। कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs BAN Test: BCCI ने पंत की जगह पुजारा को बनाया उपकप्तान, फैंस ने लगाई बोर्ड की क्लास
New Update

Cheteshwar Pujara, Pujara, Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बांग्लादेश में दो मैचों की सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम को अपडेट किया। कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आखिरी वनडे में दूसरी स्लिप पर फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हुए थे। बोर्ड ने रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वॉड में शामिल किया है।

इसके अलावा बीसीसीआई ने एक हैरान करने वाला बदलाव किया है। टेस्ट सीरीज के लिए पहले उपकप्तान चुने गए केएल राहुल को रोहित की अनुपस्थिति में कप्तान बनाया गया है, वहीं चेतेश्वर पुजारा को अब उपकप्तान नॉमिनेट कर दिया गया है। फैंस इस फैसले से खासे नाराज हैं और उन्होंने बीसीसीआई की काफी आलोचना की है। इससे पहले इस सीरीज के लिए पंत को उपकप्तान बनाया गया था।

 

नए कप्तानों की तलाश जारी

इस साल की शुरुआत में जब रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी, बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने स्पष्ट किया था कि वह कुछ अन्य खिलाड़ियों को जैसे ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं। बोर्ड का कहना था कि इन खिलाड़ियों को भविष्य के कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाएगा। ऐसे में मार्च में जब श्रीलंका भारत दौरे पर आई थी तो उस सीरीज में बुमराह नहीं खेले थे। वहीं रोहित को कप्तान तो बुमराह को उपकप्तान नॉमिनेट किया गया था। 

 

बीसीसीआई को सुनाई खरी-खोटी

इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर चोटिल रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया। इस इकलौते टेस्ट के लिए पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद थी कि अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पंत ही उपकप्तान रहेंगे, हालांकि सिलेक्टर्स ने इस रोल के लिए चेतेश्वर पुजारा का चुनाव किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्स फूट गया और उन्होंने बीसीसीआई को खरी-खोटी सुनाईं। 

 

 

 

 

बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

बीसीसीआई का बयान

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, "तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी तक अपने कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने शमी और जडेजा के स्थान पर नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को नॉमिनेट किया है। चयन समिति ने टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया है।"

 

ये भी पढ़ें: सुपर ओवर में मिली जीत के बाद तिरंगा लेकर मैदान पर पहुंची भारतीय महिला टीम, जीता करोड़ों देशवासियों का दिल

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #rishabh pant #India #bangladesh cricket #Cheteshwar Pujara #BANGLADESH #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe