Cheteshwar Pujara, Pujara, Rishabh Pant, KL Rahul: भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उपकप्तानी को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। बीसीसीआई ने जहां पहले ऋषभ पंत को डिप्टी की जिम्मेदारी सौंपी थी वहीं रविवार को यह जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा को सौंप दी गई। नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। सीरीज से पहले केएल ने उपकप्तानी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए।
क्या बोले केएल राहुल
राहुल ने कहा, मैं नहीं जानता हूं कि क्राइटेरिया क्या है, जो भी चुना जाता है वह खुद ही अपनी पीछ थपथपाता है। यहां तक कि मुझे जब उपकप्तान बनाया गया तो मैं खुश था। आप पर टीम की जिम्मेदारी होती है। यह ज्यादा नहीं बदलता है, हर कोई अपनी भूमिका और जिम्मेदारी जानता है। टीम उनके योगदान की कितनी सराहना करती है। ऋषभ और पुजारा दोनों हमारे लिए शानदार रहे हैं और कई बार काम किया है। इतना ज्यादा सोचते नहीं हैं जो है वह जिम्मेदारी लेने की कोशिश करता है। हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते हैं।
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
पुजारा-पंत का टेस्ट रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने अपने करियर में अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 53 पारियों में उन्होंने 43.32 की औसत और 72.65 के स्ट्राइक रेट से 2123 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट में 10 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। नाबाद 159 रन इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर है। दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा ने 96 टेस्ट की 164 पारियों में 43.81 की औसत और 44.15 के स्ट्राइक रेट से 6792 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में 33 अर्धशतक और 18 शतक लगाए हैं। नाबाद 206 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।