भारतीय टेस्ट टीम की नई दीवार कह जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मौजूदा समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज का नाम बताया है। हाल ही में ESPNक्रिकइंफो के सवाल-जवाब सेशन में उनसे कई शानदार सवाल पूछे गए जिसका भारतीय बल्लेबाज ने काफी बेहतरीन तरीके से जवाब दिया।
पुजारा भारतीय टेस्ट टीम सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को कई यादगार मैच जीता चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत को लगातार दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में पुजारा का बड़ा रोल रहा था।
ये भी पढ़ें- एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा दावा, बोले- भारत को हराकर टेस्ट सीरीज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया
कौन है वो तेज गेंदबाज?
सवाल-जवाब सत्र के दौरान जब चेतेश्वर पुजारा से दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इस समय क्रिकेट में पैट कमिंस को खेलना सबसे मुश्किल काम है।''
वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान और दुनिया के नंबर-1 पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) मौजूदा समय के सबसे खतरनाक और खौफनाम तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
पुजारा को किया 7 बार आउट
29 वर्षीय कमिंस की आग उगलती गेंदों का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़े चैलेंज से कम नहीं है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पैट कमिंस अभी तक पुजारा को कुल 7 बार आउट कर चुके हैं। दोनों का अभी तक 17 पारियों में आमना-सामना हुआ जिसमें कमिंस ने 7 बार पुजारा का शिकार किया।
कंगारू कप्तान ने चेतेश्वर पुजारा को 600 गेंदें फेंकी, जिस पर भारतीय बैटर ने 172 रन बनाए। फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान एक बार से क्रिकेट फैंस को पुजारा vs कमिंस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 'ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में X-फैक्टर साबित होंगे कुलदीप यादव', पूर्व भारतीय ओपनर की बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया पुजारा की फेवरेट टीम
ऑस्ट्रेलिया चेतेश्वर पुजारा की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक हैं। कंगारुओं के खिलाफ पुजारा का बल्ला हमेशा आग उगलता है। अभी तक 20 टेस्ट मैचों में चेतेश्वर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54.09 की शानदार औसत से कुल 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले।
ओवरऑल पुजारा 98 मुकाबलों में 44.39 की औसत से 7014 रन बना चुके हैं। 34 वर्षीय बैटर के नाम पर 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है। पुजारा 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं, जिसमें से एक कंगारुओं के खिलाफ ही आया था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद