चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताया, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को भारतीय टीम में क्यों नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करेगी। इन दौरों के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था।

author-image
By Rajat Gupta
चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताया, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को भारतीय टीम में क्यों नहीं मिली जगह
New Update

Chetan Sharma, Prithvi Shaw, Sarfaraz Khan: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करेगी। इन दौरों के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से टी20 सीरीज खेलेगा, वहीं 25 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह टेस्ट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल का हिस्सा हैं। इन सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

शॉ को नहीं मिली जगह

टीम की घोषणा के बाद चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने मीडिया को कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात की जिन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू सर्किट में अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन वह पिछले कुछ सालों में चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की प्लानिंग में नहीं रहे हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में फैंस शॉ को सलामी बल्लेबाज के रूप में वापस देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

publive-image

जल्द मिलेगा मौका

चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम मूल रूप से पृथ्वी को देख रहे हैं, हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, वह अच्छा कर रहे हैं। उसके साथ कुछ भी गलत नहीं है। बात यह है कि जो खिलाड़ी पहले से खेल रहे हैं और जो प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें मौका मिल गया है। उन्होंने कहा, "शॉ को निश्चित रूप से मौका मिलेगा। चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, उनसे बात कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही मौके मिलेंगे।"

भारत ए टीम में चुना गया

वहीं सरफराज खान भी इस सीजन घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। इस साल 15 फर्स्ट क्लास पारियों में उन्होंने 106.15 के औसत से 1380 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं। हालांकि टीम इंडिया में जगह के लिए अभी उन्हें और इंतजार करना होगा। सरफराज की टीम में जगह पर चेतन शर्मा ने कहा कि उनकी टीम में जगह के लिए अभी कुछ समय है। मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "हम उन्हें मौका दे रहे हैं, हमने उन्हें भारत ए टीम में चुना है। मैं चयनकर्ताओं से भी उनके बारे में बात कर रहा हूं। उन्हें बहुत जल्द मौका मिलेगा।"

publive-image

भारत का न्यूजीलैंड दौरा  

पहला टी20- 18 नवंबर (के स्टेडियम, वेलिंगटन)

दूसरा टी20- 20 नवंबर (बे ओवल, तोरंगा)

तीसरा टी20- 22 नवंबर (मैकलीन पार्क, नेपियर)

पहला वनडे- 25 नवंबर (ईडन पार्क, ऑकलैंड)

दूसरा वनडे- 27 नवंबर (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)

तीसरा वनडे- 30 नवंबर (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)

  • न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
  • न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

भारत का बांग्लादेश दौरा

पहला वनडे: 4 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

दूसरा वनडे: 7 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

तीसरा वनडे: 10 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम)

दूसरा टेस्ट: 22-26 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

  • बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल। 
  • बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। 

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हुआ Dinesh Karthik का करियर? न्यूजीलैंड दौरे से ड्रॉप होने के बाद सामने आया मुख्य चयनकर्ता का बयान

#India #t20 world cup #ICC Men's T20 World Cup #BCCI #BANGLADESH #t20cricket #New Zealand
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe