Chole Bhature, Virat Kohli, Rahul Dravid, KL Rahul, Chole Kulche: दिल्ली के अरुण जेटली स्टडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत कर रहे हैं। इस बीच एक शख्स उनका फूड पार्सल लेकर आता है और उनके कान में कुछ कहता है।
इस पर विराट कोहली काफी खुश नजर आते हैं और उस व्यक्ति को अंदर भेज देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे कि आज तो किंग कोहली छोले-भटूरे खाने वाले हैं। ट्विटर पर छोले-भटूरे ट्रेंड भी करने लगा। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद द्रविड़ ने खुलासा किया कि आखिर उस पार्सल में क्या था। वहीं उन्होंने राहुल की खराब फॉर्म का बचाव भी किया है।
— Kanav Bali Edits (@KanavEdits) February 18, 2023
छोले-भटूरे नहीं थे
मैच के बाद द्रविड़ ने बताया कि पार्सल में छोले-भटूरे नहीं कुलचे-छोले थे। वहीं केएल राहुल के प्रदर्शन पर द्रविड़ ने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें अपनी प्रक्रियाओं पर भरोसा करने की जरूरत है। यह सिर्फ एक फेज है, वह हमारे सबसे सफल विदेशी सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाए हैं। हम उसका समर्थन करना जारी रखेंगे। मेरा मानना है कि उसके पास इससे बाहर आने की क्वॉलिटी और क्लास है। इस यूनिट के साथ काम करना बहुत अच्छा है।
द्रविड़ ने खोल दी पोल #virat #cholebhature pic.twitter.com/SkDGiMnJBV
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) February 19, 2023
WTC फाइनल पर कही ये बात
फॉर्मेट को मैनेज करना सबसे कठिन हिस्सा है। लेकिन बहुत सारी तकनीकी कोचिंग नहीं है, बस साधारण बातचीत और उन्हें चुनौती देना है और जब वे अच्छा करते हैं तो उनकी पीठ थपथपाना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल पर द्रविड़ ने कहा, हम अभी भी योग्य नहीं हैं। यह वर्तमान में रहने के बारे में है, इसे एक समय में एक कदम उठाने और भविष्य की ओर न देखने के बारे में है।
अब समय है एक ब्रेक का आनंद लेने और वापस नागपुर जाने का। कोहली के फूड पार्सल डिलीवरी पर द्रविड़ ने कहा, यह छोले भटूरे नहीं थे, यह कुलचा छोले थे। वह मुझे इसके साथ लुभा रहा था लेकिन मैंने कहा कि मैं 50 साल का हूं, मैं अब इतना कोलेस्ट्रॉल नहीं संभाल सकता।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL Rahul को लगा बड़ा झटका