T20 World Cup 2022, West Indies: शुक्रवार को आयरलैंड से हार के साथ ही वेस्टइंडीज का टी20 विश्वकप 2022 में सफर थम गया। 2 बार की टी20 विजेता टीम इस बार सुपर-12 स्टेज में भी नहीं पहुंच सकी। पहले स्कॉटलैंड ने विंडीज टीम को 42 रन से हराया फिर आयरलैंड ने 9 विकेट से हराकर टी20 विश्वकप से बाहर कर दिया। वेस्टइंडीज टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन से क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के कारण जो लोग निराश हुए हैं, मैं उनकी भावनाएं समझ सकता हूं।
बुरे सपने की तरह विश्वकप
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट का एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि, विंडीज टीम के लिए इस बार का विश्वकप बुरे सपने की तरह रहा। मैं ऑस्ट्रेलिया में अपने टीम के प्रदर्शन और रिजल्ट से काफी निराश हूं। मैं उन सभी की भावनाओं को समझ सकता हूं जो लोग इस समय निराश हैं। स्लो बॉलिंग के खिलाफ हमारे बल्लेबाजों की अक्षमता ऑस्ट्रेलिया में भी कमजोरी बनी है।
🚨 JUST IN 🚨
COMMENT BY CWI PRESIDENT RICKY SKERRITT. pic.twitter.com/fYVJSWy0mn— Windies Cricket (@windiescricket) October 21, 2022
पोस्टमार्टम किया जाएगा
स्केरिट ने कहा, दरकार के बिना ही बड़े शॉट खेलने की उत्सुकता हमारी टीम की टी20 बल्लेबाजी संस्कृति में गहराई से मौजूद है। उन्होंने कहा मैं स्टेक होल्डर को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी विश्वकप की तैयारी और प्रदर्शन के सभी पहलुओं पर पूरी तरह से पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। सभी मोर्चों और फॉर्मेट में क्रिकेट की गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज की रणनीति को ध्यान में रखते हुए सॉल्यूशन खोजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट किसी एक व्यक्ति या इवेंट से बड़ा है और इसे सभी हितधारकों के इनपुट और समर्थन की जरूरत है।