शुभमन गिल के शतक पर फिदा हुई क्यूट फैन, मैदान में ही हार बैठी दिल; अब हो रही वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में शतक जड़ने वाले गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। तीनों फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।

author-image
By Rajat Gupta
शुभमन गिल के शतक पर फिदा हुई क्यूट फैन, मैदान में ही हार बैठी दिल; अब हो रही वायरल
New Update

Shubman Gill, Shubman Gill century, India, New Zealand, IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में शतक जड़ने वाले गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। तीनों फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गिल का तूफानी देखने को मिला। एक छोर से जहां लगातार विकेट गिरते रहे तो वहीं दूसरे छोर पर गिल डटे रहे। उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 7 बेहतरीन सिक्स जड़े।

235 रन का लक्ष्य दिया

गिल की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 235 रन का पहाड़ जैसा लक्षय रखा। हालांकि दबाव में टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और मात्र 66 रन पर ही सिमट गई। मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज गिल की फैंस के बीच दीवानगी देखने को मिली। स्टेडियम में मौजूद एक फैन का पोस्टर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह फैन एक प्लेकार्ड के साथ स्टेडियम में पहुंची थी। इस पोस्टर पर लिखा था- टिंडर, शुभमन से मैच करा दो। अब इस फैन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच T20I में जीत का सबसे बड़ा अंतर

168 रन: इंडिया बनाम न्यूजीलैंड- अहमदाबाद, 2023
143 रन: इंडिया बनाम आयरलैंड- डबलिन, 2018
143 रन: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज- कराची, 2018
137 रन: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- बासेटेयर, 2019

न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम T20I टोटल

60 रन बनाम श्रीलंका: चट्टोग्राम, 2014
60 रन बनाम बांग्लादेश: मीरपुर, 2021
66 रन बनाम इंडिया: अहमदाबाद, 2023*

भारत के खिलाफ सबसे कम T20I टोटल

66 रन: न्यूजीलैंड, अहमदाबाद- 2023 *
70 रन: आयरलैंड, डबलिन- 2018
80 रन: इंग्लैंड, कोलंबो- 2012 

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: शुभमन गिल की सेंचुरी के मुरीद हुए विराट कोहली, कर दी यह भविष्यवाणी

#INDIA CRICKET TEAM #shubman gill #India #New Zealand
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe