दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा। जहां दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) अब दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, डेविड वॉर्नर को मैच की पहली पारी में बैटिंग के दौरान मोहम्मद सिराज की दो खतरनाक बाउंसर ने काफी परेशान किया। सिराज की एक गेंद उनकी कोहनी पर लगी और एक सिर पर। शरीर पर लगी दूसरी गेंद के बाद वॉर्नर अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके चलते वह पहले दिन फील्डिंग के लिए भी नहीं आए।
ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट में एक नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, बल्ले से भी होगा धमाका
रेनशॉ को मिली जगह
वॉर्नर की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ (Matt Renshaw) को प्लेइंग-11 में बतौर कंकशन सबस्टीट्यूट शामिल किया गया है। रेनशॉ अब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग करेंगे। हालांकि वह टीम के लिए बॉलिंग नहीं कर सकते।
26 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज रेनशॉ ने अब तक खेले 14 टेस्ट मैचों में 30.62 की औसत से कुल 643 रन बनाए हैं। इस दौरान 23 पारियों में उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले।
खराब फॉर्म से जूझ रहे है डेविड
36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के लिए भारत का यह दौरा अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। 3 पारियों में उनके बल्ले से 8.66 की शर्मनाक औसत से सिर्फ 26 रन देखने को मिले हैं। दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में वह 44 गेंदों पर 15 रन बनाकर शमी की गेंद पर विकेट के पीछे केएस भरत को अपना कैच दे बैठे थे।
वहीं नागपुर टेस्ट की पहली पारी में वॉर्नर ने 5 गेंदों पर (1) और दूसरी पारी में 41 गेंदों पर केवल 10 रन बनाए थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 से 5 मार्च के बीच इंटौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां वॉर्नर को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं यह कोई नहीं कह सकता।
ये भी पढ़ें- Yo-Yo Test में फेल होने के बाद रिटायरमेंट लेना चाहते थे शमी, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा