आज से विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस ऐतिहासिक मैच से पहले गुजरात की टीम और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। डॉटिन अभी तक अपनी पुरानी चोट से उबर नहीं पाई है, जिसके चलते वह WPL 2023 का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगी।
ये भी पढ़ें- WPL में आज: बेथ मूनी की गुजरात से भिड़ेगी हरमनप्रीत की मुंबई; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
गर्थ को मिली जगह
गुजरात जायंट्स ने WPL ऑक्शन के दौरान वेस्टइंडीज की पूर्व कप्तान को 60 लाख रुपये में खरीदा था। डिएंड्रा के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किम गर्थ को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ऑक्शन के दौरान गर्थ अनसोल्ड रही थीं।
गर्थ हाल ही में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थी। हालांकि टूर्नामेंट में उनको एक भी मैच खेलने का मौका न मिल सका। अभी तक उन्होंने 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23 की औसत से 762 रन बनाए हैं और उनके नाम पर 21.30 की औसत से 43 विकेट भी दर्ज है।
टीम को खलेगी कमी
इस बात में कोई शक नहीं है कि गुजरात जायंट्स को अपने स्क्वॉड में डिएंड्रा डॉटिन की कमी खलेगी। डिएंड्रा का नाम विमेंस क्रिकेट की बड़ी और दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। 127 टी20 मैचों में अनुभवी खिलाड़ी ने 123 के स्ट्राइक रेट से 2697 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले। फटाफट क्रिकेट में उनके नाम पर 62 विकेट भी दर्ज है।
WPL 2023 में गुजरात का शेड्यूल
- पहला मैच vs मुंबई इंडियंस, 4 मार्च (डीवाई पाटिल स्टेडियम)
- दूसरा मैच vs यूपी वॉरियर्स, 5 मार्च (डीवाई पाटिल स्टेडियम)
- तीसरा मैच vs आरसीबी, 8 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
- चौथा मैच vs दिल्ली कैपिटल्स, 11 मार्च (डीवाई पाटिल स्टेडियम)
- पांचवां मैच vs मुंबई इंडियंस, 14 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
- छठा मैच vs दिल्ली कैपिटल्स, 16 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
- सातवां मैच vs आरसीबी, 18 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
- आठवां मैच vs यूपी वॉरियर्स, 20 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
ये भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं