दिनेश कार्तिक की मैदान पर जबरदस्त वापसी, 38 गेंदों पर जड़ दिए नाबाद 75 रन

दिनेश कार्तिक इन दिनों नई भूमिका में नजर आ रहे हैं, वो इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्रेटर की भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली टेस्ट के जल्दी खत्म होने के बाद उन्होंने समय का सदुपयोग किया, और फिर से मैदान में उतर गए। दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ही खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने मुंबई में चल रही डीवाई पाटिल प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमाए, और अपने बल्ले का जौहर दिखाया।

author-image
By puneet sharma
New Update
दिनेश कार्तिक की मैदान पर जबरदस्त वापसी, 38 गेंदों पर जड़ दिए नाबाद 75 रन

दिनेश कार्तिक इन दिनों नई भूमिका में नजर आ रहे हैं, वो इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्रेटर की भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली टेस्ट के जल्दी खत्म होने के बाद उन्होंने समय का सदुपयोग किया, और फिर से मैदान में उतर गए। दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ही खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने मुंबई में चल रही डीवाई पाटिल प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमाए, और अपने बल्ले का जौहर दिखाया।    

ये भी पढ़ें: केएल राहुल को लेकर आपस में भिड़े वेंकटेश और आकाश, पूर्व ओपनर ने कहा- 'ये टीम इंडिया है, कम से कम...'

कमेंट्री के बाद कार्तिक ने फिर की मैदान में वापसी 

publive-image

दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री से फुर्सत मिलते ही एक बार फिर मैदान में वापसी की, और खुलकर हाथ दिखाए। डीवाई पाटिल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए दिनेश कार्तिक के बल्ले ने फिर आग उगली। कार्तिक ने 38 गेंदों पर 75 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए। अपनी इस शानदार पारी से उन्होंने अपनी टीम डीवाई पाटिल ग्रुप B को RBI की टीम के खिलाफ 25 रनों से जीत दिला दी। 

अपनी इस बल्लेबाजी से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनमें अभी काफी जान है, उन्हें आसानी से खारिज नहीं किया जा सकता है। दिनेश कार्तिक पहले भी कई बार खुद को साबित करके दिखा चुके हैं। दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2004 में डेब्यू किया था, और 38 साल की उम्र में भी वो हार मानने को तैयार नहीं हैं, और एक बार फिर से टीम में वापसी की कोशिशों में लगे हैं। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 16वें सीजन से पहले CSK को मिली खुशखबरी, दीपक चाहर हुए पूरी तरह फिट

दिनेश कार्तिक ने अंतिम बार टीम इंडिया के लिए पिछली साल क्रिकेट खेला था, जब वो टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे। तब भी उन्होंने अपने बुलंद हौसलों के जरिए सारे कयासों को झूठलाते हुए फिर से लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी। उसके बाद से टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक की एक बार फिर टीम में वापसी की कोशिशें अभी भी जारी हैं। उनकी इस जबरदस्त फाइटिंग स्प्रिट के सभी कायल हैं, और उनकी टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। 

Latest Stories