टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में 30 अक्टूबर को भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा है। इसी मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की तरफ से मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए, सामने आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार।
भुवी ने इस दौरान कुछ ऐसा किया जिससे लोगो को 14 जून 2021 की एक बार फिर से याद आ गई। तब पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक हरकत ने कोक कंपनी को तकरीबन 29,000 करोड़ रूपए का नुकसान करा डाला था। इस बार कुछ वहीं काम किया है भुवनेश्वर कुमार ने।
यह भी पढ़ें : अनजान शख्स ने विराट के कमरे का बना लिया वीडियो, फिर Kohli ने पोस्ट कर दिखाया गुस्सा
भुवनेश्वर कुमार ने रोनाल्डो स्टाइल में हटाई थम्स-अप की बोतल
30 अक्टूबर बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से मिली 5 विकेट की हार के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भुवनेश्वर सामने आए तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया की, भुवी भाई 4 ओवर में 32 रन जब चाहिए था उसके बाद अश्विन का भी एक ओवर बाकी था, उस टाइम क्या बातचीत हुई थी।
पत्रकार के इसी सवाल के दौरान भुवनेश्वर की कुछ हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भुवी के सामने पानी की बोतल के साथ थम्स-अप की बोतल भी रखी गई थी, जिसे उठाते हुए वो बोतल को कैमरे की फ्रेम से नीचे रखते हुए पाए जाते हैं। इससे पहले कुछ ऐसा ही हरकत मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरफ से भी किया गया था जिसके बाद कोक कंपनी को भारी नुकसान उठानी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें : सूर्या की पारी देख मंत्रमुग्ध हुए गौतम गंभीर, बोले- टी20 में इससे बढ़िया पारी पहले कभी नहीं देखी
क्या था क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पूरा मामला
पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 14 जून 2021 को पुर्तगाल-हंगरी के बीच होने वाले ओपनिंग मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे, वहां जैसे ही उनकी नजर अपने सामने पड़े 2 कोका कोला की बोतल पर गई, वैसे ही उन्होंने उसे वहां से हटा कर कैमरे की फ्रेम से बाहर कर दिया था।
इसके बाद रोनाल्डो ने वहीं कोल्ड ड्रिंक के साथ रखी पानी की बोतल को हाथ में ऊपर उठाया और अपने फैन्स से कोल्ड ड्रिंक के बजाए नार्मल पानी-पीने के लिए प्रेरित किया। रोनाल्डो के इस हरकत के बाद कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोका-कोला को भाड़ी भड़कम नुकसान उठाना पड़ा था।