श्रीलंका क्रिकेट टीम से एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चमीरा को काफ इंजरी हुई है।
इससे पहले एशिया कप 2022 के दौरान भी वह काफ इंजरी के कारण ही बाहर हुए थे, लेकिन पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाई और शुरुआती दोनों मैच भी खेले।
ये भी पढ़ें- गरीबी में बीता BCCI के नए अध्यक्ष का बचपन, वर्ल्ड कप में बेटे के चयन पर भी हुआ था विवाद
यूएई के खिलाफ फिर लगी चोट
मंगलवार को यूएई के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टीम को 79 रन से मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में अपने स्पेल के आखिरी ओवर में उनको इंजरी हुई और वह दर्द से कहराते हुए भी नजर आए।
चमीरा का टूर्नामेंट से बाहर हो जाना श्रीलंका के लिए बहुत बुरी खबर है। चमीरा से पहले युवा पेसर दिलशान मधुशंका भी क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मधुशंका को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। वहीं बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलका की खराब फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।
जल्द होगा रिप्लेसमेंट का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने अशेन बांडरा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल और नुवानिदु फर्नांडो को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है। इनमें किसी खिलाड़ी को चमीरा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढें- अजब-गजब संयोग, इन बदलावों के साथ खेला जा रहा इस बार का टी20 विश्वकप
सुपर-12 में नहीं पहुंचा श्रीलंका
श्रीलंका ने अभी तक सुपर-12 में क्वालीफाई नहीं किया है। राउंड-1 में ग्रुप ए में लंकाई टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। टीम ने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा।
20 अक्टूबर को टीम का सामना अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी नीदरलैंड से होगा। सुपर-12 में जगह पक्की करने के लिए श्रीलंका को ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।