1-2 मैच खेलने वाले लोग भी आज विराट कोहली को सुझाव दे रहे हैं, हंसी आती है - कामरान अकमल

विराट कोहली एक ऐसा नाम जो इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुका है, सब जानना चाह रहे कि क्या ख़राब फॉर्म में चल रहे कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में

author-image
By Abhishek Kumar
1-2 मैच खेलने वाले लोग भी आज विराट कोहली को सुझाव दे रहे हैं, हंसी आती है - कामरान अकमल
New Update

विराट कोहली एक ऐसा नाम जो इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुका है, सब जानना चाह रहे कि क्या ख़राब फॉर्म में चल रहे कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में जगह मिल पाएगी या उन्हें ड्राप कर दिया जाएगा. इन सब के बीच कुछ पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की आलोचना की है तो वहीं कुछ खिलाड़ी अब उनके समर्थन में भी खुलकर सामने आ गए है.

आपको बता दे, कामरान अकमल से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आज़म, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर सहित दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी अब तक विराट कोहली के समर्थन में सामने आ चुके है. 

खेल के लिए कोहली का जुनून ही उसे सबसे आगे रखती है 

publive-image

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल भी अब विराट कोहली के समर्थन में खुलकर सामने आ गए है, अकमल ने पाक टीवी से बातचीत के दौरान कहा कोहली के अंदर क्रिकेट को लेकर जो जूनून है वो ही उसे बाकी खिलाड़ियों से बेहतर बनाती है. 

कामरान अकमल : "विराट कोहली एकदम अलग खिलाड़ी है, हर कोई इस तरह के दौर गुजरता है, कुछ खिलाड़ियों का ऐसा समय बेहद कम होता है, तो कुछ लंबे समय तक मुश्किल दौर से गुजरते हैं. उसे सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है, कोहली का आत्मविश्वास, खेल के लिए उसका जुनून ही उन्हें सबसे आगे रखता है. " 

1-2 मैच खेलने वाले लोग भी आज कोहली को सुझाव दे रहे हैं 

publive-image

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान ने विराट कोहली को बाकी खिलाड़ी से अलग बताते हुए कहा कि वो इतने बड़े लेवल के खिलाड़ी है कि वो खुद ही सब कुछ ठीक कर लेंगे, आपने अपने अतीत में जो कुछ अच्छा किया है, सिर्फ उसी के बारे में सोचिए, साथ ही अपने माइंड को पॉजिटिव रखें.

आगे कामरान अकमल ने कहा, " क्या आप सोचते हैं कि एक खिलाड़ी जिसने 70 शतक लगाए हो, वह उन लोगो की बात सुनेगा जो उसे बाहर करने की बात कर रहे हैं. वे लोग, जिन्होंने 1-2 मैच खेले हो, आज वह भी कोहली पर अपना सुझाव दे रहे हैं. इस पर मुझे हंसी आती है. फुटवर्क, बैट स्विंग, हेड पोजीशन, शोल्डर.. सब कुछ सही हो जाता है. कई सारी प्रतिक्रियाएं आएंगी, लेकिन आपको अपना ध्यान एकाग्र रखना होगा. एक खिलाड़ी खुद अपना कोच होता है. " 

#Virat Kohli #kamran akmal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe