FIFA World Cup 2022: इन 8 स्टेडियम में खेले जाएंगे फुटबॉल विश्वकप के सभी 64 मुकाबले, जानें इनके बारे में

फीफा विश्वकप 2022 शुरू होने में अब चंद दिनों का ही समय बचा है। क्रिकेट विश्वकप के बाद अब फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है। कतर में 20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी।

author-image
By Rajat Gupta
FIFA World Cup 2022: इन 8 स्टेडियम में खेले जाएंगे फुटबॉल विश्वकप के सभी 64 मुकाबले, जानें इनके बारे में
New Update

FIFA World Cup 2022, Football World Cup 2022: फीफा विश्वकप 2022 शुरू होने में अब चंद दिनों का ही समय बचा है। क्रिकेट विश्वकप के बाद अब फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है। कतर में 20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी। फुटबॉल विश्वकप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों के बीच 18 दिसंबर तक मुकाबले खेले जाएंगे। फीफा विश्वकप 2022 के सभी 64 मुकाबले कतर के 8 स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

सभी मुकाबलों के लिए 5 अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं। दोपहर 3.30, शाम 6.30 बजे, रात 8.30 बजे, रात 9.30 और रात 12.30 बजे मैच शुरू होंगे। भारत में विश्वकप 2022 के ब्रॉडकास्ट राइट्स वायकॉम-18 के पास हैं। ऐसे में फुटबॉल फैंस मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देख सकते हैं। 

इन 8 स्टेडियम में होंगे मुकाबले

  • अल जानौब स्टेडियम
  • अल थुमामा स्टेडियम
  • अहमद बिन अली स्टेडियम
  • खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
  • स्टेडियम 974
  • एजुकेशन सिटी स्टेडियम
  • अल बायत स्टेडियम
  • लुसैल स्टेडियम

अल जानौब स्टेडियम (Al Janoub Stadium)

इस स्टेडियम को पहले अल बकरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था। इसका उद्घाटन 16 मई 2019 को हुआ था। इसे ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद ने डिजाइन किया है। स्टेडियम की क्षमता 40 हजार है। 

publive-image

अल थुमामा स्टेडियम (Al Thumama Stadium)

अल थुमामा स्टेडियम का उद्घाटन 22 अक्टूबर 2021 को किया गया था। इसका इस्तेमाल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल तक होना है। यह स्टेडियम हमद इंटरनेशनल स्टेडियम के पास स्थित है। इस स्टेडियम में भी 40 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।

publive-image

अहमद बिन अली स्टेडियम (Ahmad bin Ali Stadium)

साल 2003 में बने इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44 हजार 740 है। इस स्टेडियम को अंतिम-16 राउंड तक कुल 7 मैचों की मेजबानी करने का अधिकार दिया गया है। यहां पर अमेरिका, वेल्स, कनाडा, ईरान, बेल्जियम, कोस्टा रिका, जापान, इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें ग्रुप राउंड में अपना मैच खेलेंगी।

publive-image

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium)

साल 1976 में बनाए गए खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम की 2017 में मरम्मत की गई थी। यह स्टेडियम दोहा स्पोर्ट्स सिटी कॉम्प्लेक्स का ही हिस्सा है।

publive-image

स्टेडियम 974 (Stadium 974)

इस स्टेडियम का नाम इसके निर्माण में प्रयोग हुए शिपिंग कंटेनरों की संख्या और देश के इंटरनेशनल डायलिंग कोड के आधार पर रखा गया। 2017 में इसका निर्माण शुरू हुआ और 2021 में खत्म हुआ। विश्वकप के बाद इस स्टेडियम को नष्ट कर दिया जाएगा।

publive-image

एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stadium)

एजुकेशन सिटी स्टेडियम अल रेयान में स्थित है। जब दुनिया कोरोना वायरल से जूझ रही थी तब इस स्टेडियम का निर्माण किया गया था। साल 2019 में इसे को 'ग्लोबल सस्टेंबिलिटी एसेसमेंट सिस्टम' के तहत फाइव स्टार रेटिंग मिली, जिसके बाद यह फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने वाला विश्वकप का पहला स्टेडियम बन गया। इस स्टेडियम को 'डायमंड इन द डेजर्ट' नाम से भी जाना जाता है। इसे 15 जून 2022 को ओपन किया गया था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 45,320 है।

publive-image

अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium)

अल बायत स्टेडियम में फीफा विश्वकप 2022 का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम का आकार तंबू की तरह है। 30 नवंबर 2021 को इस स्टेडियम को फीफा अरब कप के लिए खोला गया था। इस स्टेडियम में टूर्नामेंट के 9 मुकाबले खेले जाएंगे। यहां पर 60 हजार दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। 

publive-image

लुसैल स्टेडियम (Lusail Iconic Stadium)

लुसैल स्टेडियम कतर विश्वकप में आकर्षण का केंद्र होगा। इसका कारण है कि गर्मी से निपटने के लिए यहां खास कूलिंग सिस्टम लगाए हैं। इससे स्टेडियम के अंदर का तापमान नियंत्रित रहेगा। फीफा विश्वकप का फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। लुसैल स्टेडियम का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था और 2021 में यह बनकर तैयार हुआ। इसमें 80 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। 

publive-image

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्वकप 20 नवंबर से शुरू, जानें किस ग्रुप में हैं कौन सी टीम और कहां देख सकते हैं मुकाबले

#fifa world cup 2022 #FIFA WC 2022 #FIFA World Cup #FIFA World Cup Qatar #Football World Cup 2022 #Football World Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe