कतर में इस साल के अंत में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 में अब ज्यादा समय नहीं बच है, अब इसकी काउंट डाउन शुरू हो चुकी है। फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ होने में अब मात्र 96 दिन ही रह गए हैं। इसका शुभारंभ 20 नवम्बर को कतर और इक्वाडोर के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा।
पहले इसकी शुरुआत 21 नवम्बर को नीदरलैंड और सेनेगल के बीच खेले जाने वाले मैच से होनी थी। लेकिन मेजबान देश कतर पहला मैच खेल सके, इसलिए कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत 20 नवम्बर को होगी, जबकि फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।
ये हैं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 32 टीमें और उनके ग्रुप -
ग्रुप A में कतर , इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं।
ग्रुप B में इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स की टीमें शामिल हैं।
ग्रुप C में अर्जेंटीना, साउदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड की टीमें शामिल हैं।
ग्रुप D में फ्रांस,ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया की टीमें शामिल हैं।
ग्रुप E में स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान की टीमें शामिल हैं।
ग्रुप F में बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया की टीमें शामिल हैं।
ग्रुप G में ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून की टीमें शामिल हैं।
ग्रुप H में पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया की टीमें शामिल हैं।
ये टीमें हैं खिताब की प्रबल दावेदार
इस बार फीफा विश्व कप के खिताब की प्रबल दावेदार टीमों की बात करें, तो बड़े नामों से सजी ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन की टीमें इस विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार हैं। बहुत हद तक संभावना यही है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो इस बार का खिताब भी एक बार फिर इन्हीं में से कोई जीतेगा।
लेकिन इन्हें नीदरलैंड, इंग्लैंड, क्रोएशिया, उरुग्वे, पुर्तगाल, डेनमार्क और बेल्जियम की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ये टीमें भी चैम्पियन बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। इस बार इन टीमों की चुनौती को हल्के में नहीं लिया जा सकता, अन्यथा ये बड़ी टीमों के लिए घातक साबित हो सकता है।
इसके अलावा मेजबान कतर, कोरिया, जापान, ईरान, आस्ट्रेलिया, सर्बिया और स्विटजरलैंड की टीमों से भी अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा की जा रही है। ये टीमें भी अगले दौर में पहुँचने के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगी। ये टीमें किसी भी टीम को उलटफेर का शिकार बना सकती हैं।