FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप 2022 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। कतर में 20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी। फुटबॉल विश्वकप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों के बीच 18 दिसंबर तक मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम बाकी टीमों से 1-1 बार भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी।
इसके बाद नॉकआउट मैच शुरू होंगे। जीतने वाली टीम आगे बढ़ेगी तो हारने वाली का सफर वहीं थम जाएगा। राउंड ऑफ-16 में 8 मैच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के बाद 16 टीमों में से 8 टीमें मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। क्वार्टर फाइनल में कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे। 4 विजेता टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी और इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
फुटबॉल विश्वकप 2022 के ग्रुप्स
- Group A: कतर, सेनेगल, नीदरलैंड्स, इक्वाडोर
- Group B: इंग्लैंड, ईरान, वेल्स, यूएसए
- Group C: अर्जेंटीना, मैक्सिको, पोलैंड, सऊदी अरब
- Group D: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ट्यूनिसिया, डेनमार्क
- Group E: जर्मनी, जापान, स्पेन, कोस्टारिका
- Group F: कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया, बेल्जियम
- Group G: स्विटजरलैंड, कैमरून, ब्राजील, सर्बिया
- Group H: पुर्तगाल, घाना, कोरिया रिपब्लिक, उरुग्वे
FIFA World Cup 2022 का शेड्यूल
- 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक: ग्रुप स्टेज के मुकाबले
- 3 से 6 दिसंबर तक: राउंड ऑफ-16 के मुकाबले
- 9 और 10 दिसंबर: क्वार्टर फाइनल के मुकाबले
- 13 और 14 दिसंबर: सेमीफाइनल मुकाबले
- 17 दिसंबर: तीसरे स्थान के लिए मुकाबला
- 18 दिसंबर: फाइनल मैच
कहां होगा टूर्नामेंट का प्रसारण
फीफा विश्वकप 2022 के सभी 64 मुकाबले कतर के 8 स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत में विश्वकप 2022 के ब्रॉडकास्ट राइट्स वायकॉम-18 के पास हैं। ऐसे में फुटबॉल फैंस मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देख सकते हैं। सभी मुकाबलों के लिए 5 अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं। दोपहर 3.30, शाम 6.30 बजे, रात 8.30 बजे, रात 9.30 और रात 12.30 बजे मैच शुरू होंगे।