FIFA World Cup 2022: टी20 विश्वकप की तुलना में 27 गुना ज्यादा है फुटबॉल विश्वकप की प्राइस मनी, जानें विजेता टीम को मिलेंगे कितने करोड़

रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ में विजेता टीम को प्राइस मनी के तौर पर करीब 13 करोड़ रुपये मिले, वहीं हारने वाली टीम को करीब 6.5 करोड़ रुपये मिले।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
FIFA World Cup 2022: टी20 विश्वकप की तुलना में 27 गुना ज्यादा है फुटबॉल विश्वकप की प्राइस मनी, जानें विजेता टीम को मिलेंगे कितने करोड़

FIFA World Cup 2022 prize money, FIFA World Cup 2022: रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ में विजेता टीम को प्राइस मनी के तौर पर करीब 13 करोड़ रुपये मिले, वहीं हारने वाली टीम को करीब 6.5 करोड़ रुपये मिले।

अब कुछ ही दिनों में फीफा विश्वकप 2022 शुरू होने वाला है। कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी। पहला मैच कतर में कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। फुटबॉल के इस विश्वकप में विजेता टीम को टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम की तुलना में करीब 27 गुना ज्यादा प्राइस मनी मिलेगी। 

publive-image

फीफा विश्वकप की प्राइस मनी

FIFA World Cup 2022 prize money: फीफा विश्वकप 2022 की विजेता टीम को 344 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं रनरअप टीम को 245 करोंड़ रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली टीम को 220 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 204 करोड़ रुपये मिलेगी। 5 से लेकर 8वें पायदान पर पहुंचने वाली सभी टीमों को 138 करोड़ रुपये प्राइस मनी के तौर पर दिए जाएंगे। 9 से 16वें पायदान तक रहने वाली सभी टीमों को 106-106 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं 17 से 32वें स्थान तक रहने वाली टीमों को 74-74 करोड़ रुपये प्राइस मनी के तौर पर दिए जाएंगे। 

publive-image

सभी ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया
ग्रुप ई: स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून
ग्रुप एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, दक्षिण कोरिया

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: यहां देखें सभी टीमों का स्क्वॉड, जानें किस ग्रुप में किस देश को मिली है जगह

ये भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2022: जानें कैसे फ्री में देख पाएंगे फुटबॉल विश्वकप, बस करना होगा यह छोटा सा काम

Latest Stories