FIFA World Cup 2022: पहले सेमीफाइनल में आज अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से, मेसी की नजर फाइनल पर

फीफा विश्वकप 2022 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। 18 दिसंबर को विजेता टीम का भी पता चल जाएगा। लेकिन इससे पहले दो सेमीफाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जाना है। पहले सेमीफाइनल में आज रात 12:30 बजे अर्जेंटीना का सामाना लुसैल स्टेडियम में क्रोएशिया से होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
FIFA World Cup 2022: पहले सेमीफाइनल में आज अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से, मेसी की नजर फाइनल पर

Argentina vs Croatia, FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप 2022 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। 18 दिसंबर को विजेता टीम का भी पता चल जाएगा। लेकिन इससे पहले दो सेमीफाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जाना है। पहले सेमीफाइनल में आज रात 12:30 बजे अर्जेंटीना का सामाना लुसैल स्टेडियम में क्रोएशिया से होगा। मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और लुका मॉड्रिच की अगुआई वाली क्रोएशिया की नजर आज के मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी। फाइनल में इनका मुकाबला फ्रांस और मोरक्को की बीच हुए मैच की विजेता टीम से होगा।

क्रोएशिया का डिफेंस मजबूत

मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने 2014 के विश्वकप फाइनल में जगह बनाई थी, जहां जर्मनी से 0-1 से उन्हें मात दी थी। अर्जेंटीना ने आखिरी बार साल 1986 में माराडोना की कप्तानी में विश्वकप खिताब जीता था। क्रोएशिया तीसरी बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेल रही है। अर्जेंटीना जहां अपने अटैक के लिए जानी जाती है तो वहीं क्रोएशिया का डिफेंस काफी मजबूत है। हेड टू हेड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर है, हालांकि विश्वकप के नॉक आउट मैच में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले ग्रुप स्टेज में इन टीमों का मुकाबला हुआ है। 

 

सेमीफाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन

अर्जेंटीना ने अब तक 5 सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं। टीम ने 1978 और 1986 में खिताब जीते जबकि 1930, 1990 और 2014 में उपविजेता रही। दूसरी ओर क्रोएशिया ने अब तक दो सेमीफाइनल खेले हैं। साल 1998 में उन्हें हार तो 2018 में जीत नसीब हुई। दोनों टीमें अब तक 5 मैचों में भिड़ी हैं। जहां अर्जेंटीन ने 2 और क्रोएशिया ने 2 मैच जीते हैं, वहीं 1 मुकाबला ड्रॉ भी रहा है। विश्वकप के मंच पर दोनों टीमों का सामना 2 बार हुआ है। 1998 के विश्वकप में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 1-0 हराया था। वहीं 2018 विश्वकप में क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से मात दी थी।

टूर्नामेंट में अब तक अर्जेंटीन

  • अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब: 1-2 से हार
  • अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको: 2-0 से जीत
  • अर्जेंटीना बनाम पोलैंड: 2-0 से जीत
  • अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया (अंतिम-16): 2-1 से जीत
  • अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड (अंतिम-8): 4-3 से जीत (पेनल्टी शूटआउट में)

टूर्नामेंट में अब तक क्रोएशिया

  • क्रोएशिया बनाम मोरक्को: 0-0 से ड्रॉ
  • क्रोएशिया बनाम कनाडा: 4-1 से जीत
  • क्रोएशिया बनाम बेल्जियम: 0-0 से ड्रॉ
  • क्रोएशिया बनाम जापान (अंतिम-16): 3-1 से जीत (पेनल्टी शूटआउट में)
  • क्रोएशिया बनाम ब्राजील (अंतिम-8): 4-2 से जीत (पेनल्टी शूटआउट में)

ये भी पढ़ें: BAN Vs IND: केएल राहुल ने कर दिया ऐलान, अब इंग्लैंड की तरह आक्रामक रवैया अपनाएगी टीम इंडिया

Latest Stories