FIFA World Cup 2022: 92 साल पहले शुरू हुआ था फुटबॉल विश्वकप, ब्राजील ने 5 तो इटली और जर्मनी ने 4-4 बार जीता है खिताब

फुटबॉल का विश्वकप शुरू होने में अब चंद दिनों का ही समय बचा है। 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल के इस महाकुंभ का अगाज होगा। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
FIFA World Cup 2022: 92 साल पहले शुरू हुआ था फुटबॉल विश्वकप, ब्राजील ने 5 तो इटली और जर्मनी ने 4-4 बार जीता है खिताब

Football World Cup 2022, FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का विश्वकप शुरू होने में अब चंद दिनों का ही समय बचा है। 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल के इस महाकुंभ का अगाज होगा। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं। दुनियाभर में लोकप्रिय फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत 92 साल पहले साल 1930 में उरुग्वे में हुई थी। तब यह टूर्नामेंट 13 टीमों के बीच खेला गया था। इसके बाद हर चार साल बाद विश्वकप होता रहा। साल 1942 और 1946 में द्वितीय विश्वयुद्ध के चलते टूर्नामेंट नहीं हो सकता था। 

ब्राजील के नाम सबसे ज्यादा खिताब

publive-image

ब्राजील ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार फुटबॉल विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। टीम आखिरी बार साल 2002 में जर्मनी को हराकर चैंपियन बनी थी। इससे पहले ब्राजील ने साल 1958, 1962, 1970 और 1994 में खिताब अपने नाम किया था। ब्राजील के अलावा इटली और जर्मनी 4-4 बार चैंपियन बनी हैं। जर्मनी ने जहां 1954, 1974*, 1990 और 2014 में तो वहीं इटली ने 1934*, 1938, 1982 और 2006 में खिताब अपने नाम किया।

इस बार खेला जाएगा 22वां सीजन

publive-image

उरुग्वे, अर्जेंटीना और फ्रांस 2-2 बार चैंपियन रही है, वहीं इंग्लैंड और स्पेन को 1-1 बार ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। नीदरलैंड, हंगरी, चेक गणराज्य, स्वीडन और क्रोएशिया फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बन पाई हैं। आखिरी बार साल 2018 में फुटबॉल विश्वकप खेला गया था। इस साल फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। अब तक फुटबॉल विश्वकप के 21 सीजन खेले जा चुके हैं। इस बार कतर में 22वां सीजन खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- फुटबॉल विश्वकप 20 नवंबर से शुरू, जानें किस ग्रुप में हैं कौन सी टीम और कहां देख सकते हैं मुकाबले

किस साल किस टीम ने जीता फुटबॉल विश्वकप

साल

विनर

रनर-अप

फाइनल स्कोर

 मेजबान

टीमों की संख्या

1930

उरुग्वे

अर्जेंटीना

4-2

उरुग्वे

13

1934

इटली

चेकोस्लोवाकिया

2-1

इटली

16

1938

इटली

हंगरी

4-2

फ्रांस

15

1950

उरुग्वे

ब्राजील

2-1

ब्राजील

13

1954

वेस्ट जर्मनी

हंगरी

3-2

स्विटजरलैंड

16

1958

ब्राजील

स्वीडन

4-2

स्वीडन

16

1962

ब्राजील

चेकोस्लोवाकिया

3-1

चिली

16

1966

इंग्लैंड

वेस्ट जर्मनी

4-2

इंग्लैंड

16

1970

ब्राजील

इटली

4-1

मैक्सिको

16

1974

वेस्ट जर्मनी

नीदरलैंड्स

2-1

वेस्ट जर्मनी

16

1978

अर्जेंटीना

नीदरलैंड्स

3-1

अर्जेंटीना

16

1982

इटली

वेस्ट जर्मनी

3-1

स्पेन

24

1986

अर्जेंटीना

वेस्ट जर्मनी

3-2

मैक्सिको

24

1990

वेस्ट जर्मनी

अर्जेंटीना

1-0

इटली

24

1994

ब्राजील

इटली

0-0 (3-2)

अमेरिका

24

1998

फ्रांस

ब्राजील

3-0

फ्रांस

32

2002

ब्राजील

जर्मनी

2-0

दक्षिण कोरिया/जापान

32

2006

इटली

फ्रांस

1-1 (5-3)

जर्मनी

32

2010

स्पेन

नीदरलैंड्स

1-0

दक्षिण अफ्रीका

32

2014

जर्मनी

अर्जेंटीना

1-0

ब्राजील

32

2018

फ्रांस

क्रोएशिया

4-2

रूस

32

Latest Stories