Bangladesh vs India 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआती 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला। 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर 102 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए।
बनाया यह खास रिकॉर्ड
अपनी इस महत्वपूर्ण पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल दूसरे वनडे में 48 रन बनाते ही अय्यर ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 1500 रन पूरे किए। श्रेयस ने यह मुकाम केवल 34 इनिंग में हासिल किया। इसके साथ ही वह भारत की ओर से सबसे कम इनिंग में 1500+ रन बनाने बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल, तीसरे पर विराट कोहली, चौथे पर शिखर धवन और पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली हैं।
वनडे में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले भारतीय
- श्रेयस अय्यर - 34 इनिंग
- केएल राहुल - 36 इनिंग
- विराट कोहली - 38 इनिंग
- शिखर धवन - 38 इनिंग
- सौरव गांगुली - 43 इनिंग
- एमएस धोनी - 46 इनिंग
- गौतम गंभीर - 48 इनिंग
- वीरेंद्र सहवाग - 50 इनिंग
- सचिन तेंदुलकर - 51 इनिंग
- सुरेश रैना - 53 इनिंग
- युवराज सिंह - 59 इनिंग
- रोहित शर्मा - 62 इनिंग