पहले फिट, फिर कोविड, फिर अनफिट, 7 महीने में 7वीं सीरीज से बाहर केएल राहुल के साथ हो क्या रहा है 

9 फरवरी को दूसरा Odi खेलते हुए राहुल को चोट लगती है, अभी चोट के बारे में बताया नहीं जाता

author-image
By Rohit Juglan
पहले फिट, फिर कोविड, फिर अनफिट, 7 महीने में 7वीं सीरीज से बाहर केएल राहुल के साथ हो क्या रहा है 
New Update

थर्मोडाइनेमेक्सि और क्वांटम लॉ की पढ़ाई में कई बार एक लॉ का जिक्र होता है, इसे कहते हैं Murphy's law. ये लॉ जानते हैं क्या कहता है, 'Anything that may go wrong will go wrong', अर्थात लेखक यहां ये कहना चाहता है कि - 'जो कुछ भी गलत हो सकता है वो गलत ही होगा'. अब इस आधी पंक्ति को अगर मैं कहूं कि किसी भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ी पर रखकर देखिये तो मेरा सवाल पूरा नहीं होगा.

लेकिन आपका जवाब पहले आएगा भाई ये तो केएल राहुल ही है, मतलब हंगामा फिल्म के राजपाल यादव के साथ इतना बुरा नहीं हो रहा था, जितना इस वक्त पर केएल राहुल के साथ हो रहा है. लेकिन ऐसा हुआ क्या है कि केएल इस साल एक भी टी-20 नहीं खेल पाए हैं, ऐसा क्या हुआ है, कि वो सात सीरीज चोट या कोविड की वजह से मिस कर चुके हैं, क्योंकि बीता साल जाते-जाते तो केएल राहुल को लेकर बड़े-बड़े सपने दिखा गया था, आइये कैलेंडर को पिछले साल के आखिरी हफ्ते में ले चलते हैं, और सीधा पहुंच जाते हैं सेंचुरियन.  

वो साल दूसरा था ये साल दूसरा है 

publive-image
 
तारीख थी 26, महीना दिसंबर और साल था 2021, जाते जाते ये साल केएल राहुल को शायद उनके टेस्ट करियर का सबसे बड़ा दिन देता जा रहा था और फिर साल के इस आखिरी टेस्ट को जीतकर भारत ने द.अफ्रीका पर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.
 
केएल राहुल ने शतक जड़ा हुआ था और ऐसा करने वाले वो वसीम जाफर के बाद दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज थे, और इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी, और रोहित की गैरमौजूदगी में वो इस सीरीज में विराट का दाहिना हाथ भी थे. यानी उपकप्तान, तो 2021 जाते-जाते यही कह रहा था कि 2022 में केएल राहुल के नाम का डंका बजेगा.
 
बात जरूर यहां हमने टेस्ट क्रिकेट पर की है, लेकिन दुनिया की निगाहें अब केएल पर थीं, लेकिन हुआ इसके ठीक उल्टा, ये बताना अब टूटे सपनों को फिर से बटोरना है, कि फिर केएल की कप्तानी में हम दूसरा टेस्ट हारे और फिर तीसरा टेस्ट विराट की कप्तानी में हारकर सीरीज गंवा दी, लेकिन यहां से शुरू होता है अनफिट राहुल का सफर.

इंजरी और राहुल का चोली-दामन का साथ

publive-image
 
9 फरवरी को दूसरा वनडे खेलते हुए राहुल को चोट लगती है, अभी चोट के बारे में बताया नहीं जाता, इसकी आधिकारिक जानकारी मिलती है 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर, बीसीसीआई की तरफ से मेल जारी होता है. और पता चलता है कि अपर लेफ्ट हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से केएल 3 मैच की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
 
इसके बाद कट टू भारत और श्रीलंका सीरीज के लिये 20 फरवरी 12 बजकर 17 मिनट, बोर्ड ने टेस्ट और टी-20 के लिए टीम का ऐलान किया, जहां फिर केएल का नाम नहीं था, हां नीचे एक नोट जरूर था, जिसमे लिखा था कि केएल अभी पूरी तरह रिकवर नहीं पाए हैं.
 
सवाल बड़ा अब था क्योंकि IPL सामने था और केएल को इस लीग के इतिहास की सबसे महंगी टीम यानी लखनऊ का कप्तान नियुक्त किया गया था, तो जैसा रवि शास्त्री कहते हैं कि आईपीएल इस देश में सबसे बड़ा फीजियो है, हर खिलाड़ी को फिट कर देता है, तो यही हुआ भी केएल ने आईपीएल में खेला और खूब खेला हां, बीच-बीच में उनको मैदान से बाहर जाते देखा और परेशान भी देखा, जिसकी वजह उनकी चोट ही थी, लेकिन सभी को लगा कि चलो कोई नहीं इंडिया के लिए भी ऐसे ही खेलेंगे बात इंडिया की है.

आईपीएल के बाद हालात और खराब

publive-image

तो आइये, आईपीएल के बाद जहां शुरू होनी थी 5 मैच की टी-20 सीरीज जिसमे केएल कप्तान नियुक्त किये गए, क्योंकि रोहित आराम पर थे, अब 6 जून को अरूण जेटली स्टेडियम में केएल आते हैं और प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन वो 7 जून को नहीं आते, फिर 8 जून को प्री सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब एक घंटा लेट हो जाती है और कप्तान केएल का कोई पता नहीं.

इतने में विकेट के पास ऋषभ पंत मैच रेफरी के साथ दिखते हैं जो सीरीज से पहले कप्तान और रेफरी की औपचारिक बातचीत के रूप में बताई जाती है, यहां साफ़ हो जाता है कि केएल को फिर कुछ हो गया है, इसका जिक्र फिर पंत प्रेस कॉन्फेंस में करते हैं, और फिर 8 जून की शाम 6 बजकर 24 मिनट पर बीसीसीआई जानकारी देती है, कि राहुल के राइट ग्रोइन में इंजरी है.

राहुल ने ट्वीट कर दी अपनी सेहत की जानकारी

publive-image

इसके बाद राहुल जर्मनी चले गए अपना इलाज बेहतर तरीके से कराने के लिये, और इस बीच आयरलैंड की सीरीज भी गई, और इंग्लैंड के साथ खेले गए 3 टी-20 भी, अब करीब डेढ महीने के बाद जब उनकी बारी वेस्टइंडीज के लिए आई और सबजेक्ट टू फिटनेस के विस्मयादिबोधक चिन्ह के साथ उन्हें जाना था, तो उड़ान भरने से 48 घंटे पहले पता चला कि वो कोविड संक्रमित हैं, और फिर ये भी आधिकारिक हो गया 29 जुलाई को बीसीसीआई ने शाम 5 बजकर 13 मिनट पर बताया कि संजू सैमसन ही केएल को रिप्लेस करेंगे, तो यहां भी केएल नहीं जा पाए अब इसके बाद 30 जुलाई रात 8 बजकर 14 मिनट पर टीम इंडिया का चयन जिम्बाब्वे के लिए हुआ और केएल वहां भी नहीं थे, उन्होंने खुद ट्वीट कर उसकी जानकारी दी है.

तो कुल जमा बात ये है, कि अब बताया जा रहा है कि एशिया कप में राहुल लौटेंगे, और इस बार पूरी तरह फिट होकर लौटेंगे, क्योंकि सवाल आखिर में ये है कि जिम्बाब्वे की सीरीज को अभी एक पखवाड़े से ज्यादा का वक्त है, और राहुल को कोविड हुए करीब 10 दिन का वक्त हो चुका है, यानी कोविड बाधा नहीं है तो फिर क्या पहले की चोट से वो पूरी तरह उभरे नहीं हैं, और अगर उभरे नहीं हैं तो फिर सबजेक्ट टू फिटनेस कितना सही है ये देखते हुए कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज को अभी पूरे-पूरे 17 दिन बाकी हैं?

#KL RAHUL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe