टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली अपने पुराने लय में वापस लौट चुके हैं, हाल ही में हुए एशिया कप में दूसरा सबसे बड़ा रन स्कोरर बनकर विराट ने उनलोगों को भी जवाब दे दिया था जो विराट को टी20 क्रिकेट से बाहर करने की बात किया करते थे.
एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 1020 दिन के बाद विराट ने अपना 71वां और टी20 क्रिकेट का पहला शतक जड़ा था, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 3 टी20 मैच की सीरीज में भी विराट कोहली ने जिस तरीके से बेहतरीन क्रिकेट खेला है उसे देख कई दिग्गज अब उनकी तारीफ में उतर आए हैं.
विराट कोहली ने हासिल किया अपना खोया हुआ लय
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और खिलाड़ी रहे ब्रैड हॉज ने विराट कोहली को लेकर इएसपीएन क्रिकइंफो पर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पुराना विराट कोहली और उनकी फॉर्म वापस लौट आई है.
ब्रैड हॉज - "विराट कोहली की क्लास को लेकर तो कभी कोई सवाल था ही नहीं, बस चर्चा रही है तो उनके फॉर्म को लेकर, उन्होंने थोड़ा संघर्ष जरूर किया है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने फिर से अपनी वो लय हासिल कर ली है. उन्होंने एडम जैम्पा के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली."
वसीम जाफर बोले, वास्तव में विराट ने अच्छा खेला
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के 5 मैचों की 5 पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए है, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.59 का रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 3 मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली ने 25.33 की औसत से 76 रन बनाए है. इसमें तीसरे टी20 में बेहतरीन 63 रन की पारी भी शामिल रही है.
वसीम जाफर - "हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे टी20 में विराट ने बहुत अच्छी पारी खेली है, हां सूर्यकुमार यादव ने भी इसमें अहम रोल निभाया लेकिन जिस तरह से विराट उनका साथ दे रहे थे वह काबिले-तारीफ थी, उसने सच में एडम जैम्पा के खिलाफ काफी अच्छा खेला, उनकी पारी देखकर काफी खुश हूं."