आज से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, इसका पहला मुकाबला श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच जारी है, इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने एक टीम का नाम लेते हुए कहा है कि यह टीम वर्ल्ड कप में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए कुल 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से टेस्ट में 4154, वनडे में 5238 रन और टी20 में 932 रन मौजूद है. टेस्ट में 9 शतक के साथ एक दोहरा शतक और वनडे क्रिकेट में 11 शतक गंभीर के नाम दर्ज है.
गौतम गंभीर ने श्रीलंका को बताया वर्ल्ड कप में भारत के लिए बड़ा खतरा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' में बताया, कि "श्रीलंका को एशिया कप में जिस तरह की सफलता मिली है, उसके कारण यह टीम भारत के लिए खतरा बन सकती है. जिस तरह से वे (श्रीलंका) खेल रहे हैं, जिस तरह से वे शायद सही समय पर चरम पर पहुंच रहे है. एक बड़ा खतरा बन सकते हैं."
आगे गंभीर ने कहा, "दुश्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा के आने से उन्होंने शायद अपने अधिकांश स्थानों को टिक कर लिया है, वे एक खतरा बनने जा रहे हैं, और इसलिए वे टी20 वर्ल्ड कप में काफी आत्मविश्वास के साथ नजर आने वाले हैं."
आपको बता दे, इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम को पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले खेलने होंगे फिर सुपर-12 में उसे जगह मिलेगी, फर्स्ट राउंड में ग्रुप ए में श्रीलंका का मुकाबला नामीबिया, यूएई और नीदरलैंड्स से होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस प्रकार है भारत और श्रीलंका की स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहि कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रेमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो