टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवी के फैंस और साथी क्रिकेटर्स भी लगातार उनको शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी उनको बधाई देते हुए एक बड़ी बात बोल दी।
गंभीर ने सोशल मीडिया पर युवी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ भारतीय वनडे बल्लेबाज करार दिया। पूर्व ओपनर ने लिखा, ''भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ White Ball वाले क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।''
वाकई में रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
इस बात में कोई शक नहीं है कि युवराज सिंह ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट इतिहास के बल्कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते हुए केवल 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसी मुकाबले में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में भी बाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ केवल 30 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- सुपर ओवर में मिली जीत के बाद तिरंगा लेकर मैदान पर पहुंची भारतीय महिला टीम
2011 में बल्ले और गेंद से दिखाया दम
2011 का वर्ल्ड कप कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल सकता। टीम इंडिया को 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जिताने में युवी ने सबसे बड़ा रोल प्ले किया था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपने बल्ले के अलावा गेंद से भी खूब जलवा बिखेरा था। युवराज ने 9 मैचों में 90.50 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 362 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 फिफ्टी और एक शतक देखने को मिला था।
वहीं बतौर गेंदबाज युवराज ने 25.13 की औसत से 15 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5-31 के आंकड़े दर्ज किए थे।
शानदार रहा करियर
41 वर्षीय युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए। इस फॉर्मेट में वह ज्यादा जलवा नहीं दिखा सके। टेस्ट में युवराज के बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले।
वहीं 304 एकदिवसीय मैचों में उनके नाम पर 36.55 की औसत से 8701 रन दर्ज हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में युवी ने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 111 विकेट भी दर्ज हैं।
फटाफट क्रिकेट की बात करें, तो 58 T20I मैचों में सिक्सर किंग ने 136.38 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन जोड़े और 28 विकेट भी चटकाए।
गंभीर के साथ कमाल की रही जोड़ी
गौतम गंभीर और युवराज सिंह की दोस्ती जग जाहिर है। दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर भी एक साथ मिलकर गेंदबाजों को अपने इशारों पर खूब नचाया। गंभीर-युवी ने एक साथ 23 पारियों में बल्लेबाजी की और 37.63 की औसत से 828 रन जोड़े। दोनों के नाम पर वनडे में एक शतक और 6 अर्धशतकीय दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- लड़खड़ाती टीम इंडिया की बैसाखी बन जाते थे Raina, गोल्डन डक से शुरू हुए करियर के बाद Mr. IPL ने रचे कई कीर्तिमान