'मै चाहता हूं टीम इंडिया ये ट्रॉफी जरूर जीते'; गावस्कर ने जताई दिली तमन्ना

इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। ये साल क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप और एशिया कप जैसे बड़े इवेंट होने हैं। 

author-image
By puneet sharma
'मै चाहता हूं टीम इंडिया ये ट्रॉफी जरूर जीते'; गावस्कर ने जताई दिली तमन्ना
New Update

इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। ये साल क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप और एशिया कप जैसे बड़े इवेंट होने हैं। 

जहां भारत का विश्व कप और एशिया कप में खेलना तय है, तो वहीं WTC का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने की संभावना है। इस तरह इन सभी प्रतियोगिताओं में भारत दावेदार है। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बोलते हुए भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बारे में बात की। उन्होंने अपनी दिली इच्छा जताते हुए बताया कि वो भारत से किन प्रतियोगिता को जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। 

गावस्कर की इच्छा भारत आएं ये ट्रॉफी

publive-image

दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने बताया कि वो चाहते हैं कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप अपने नाम करे। साथ ही इन दोनों प्रतियोगिताओं के बीच होने वाली एशिया कप भी जीत ले तो सोने पे सुहागा होगा। ये बातें उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहीं।

पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा "जब आप एक चैंपियन को सम्मानित होते हुए देखते हैं, तो आप भी एक बनना चाहते हैं। और जब आपके एथलीट अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ में सुधार कर रहे होते हैं, तभी आप जानते हैं कि सब कुछ सही रास्ते पर है। दो खिताब हैं जो मैं चाहता हूं कि भारतीय पुरुष टीम जीते- एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है और वनडे विश्व कप है। इन दोनों के बीच बेशक एशिया कप है। अगर वह भारत में वापस आता है, तो कोई हैरानी नहीं होगी।"

भारत इन ख़िताबो का दावेदार

इस साल होने वाले इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारत जीत का दावेदार है। एशिया कप में तो भारत का शुरू से दबदबा रहा है। उसने सबसे ज्यादा बार 7 बार ये खिताब अपने नाम किया है। वहीं WTC में वो रनरअप है। 2021 में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में हार गई थी। वनडे में भी टीम इंडिया अपने खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी। ये विश्व कप इस बार भारत में ही है, इसलिए टीम इंडिया को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा।

#INDIA CRICKET TEAM #team india #Asia Cup #Cricket World Cup #World Test Championship #ODI World Cup 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe