बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन सिंगल्स स्पर्धा में भारत ने पुरूष और महिला वर्ग दोनों के खिताब अपने नाम कर लिए हैं। लक्ष्य सेन ने पुरुष वर्ग में तो वहीं सिंधु ने महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके बाद भारत ने मेंस डबल्स के फाइनल में भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। सात्विक साइराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
बैडमिंटन में चिराग-सात्विक की जोड़ी ने जीता स्वर्ण
बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग ने इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 के अंतर से जीता। सात्विक साइराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने गोल्ड मेडल के लिए खेले गए फाइनल मुकाबले को जीत लिया।
फाइनल मैच में भारतीय जोड़ी ने सीन वेंडी और वेन लेन की इंग्लैंड की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया।
पुरूष वर्ग में लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड मेडल
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स की बैडमिंटन स्पर्धा के पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशिया एंग जे योंग को 19-21, 21-19, 21-16 से हराकर, स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। फाइनल में लक्ष्य सेन की शुरुआत खराब रही, वो पहला ही गेम को 19-21 के करीबी अंतर से हार गए।
दूसरे गेम में भी वो एक समय 6-8 से पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद लक्ष्य सेन ने कमाल की वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-19 से जीत लिया। तीसरे गेम में लक्ष्य सेन ने मलेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बना कर रखा और आखिरकार 21-16 से गेम जीतते हुए मैच भी जीत लिया। लक्ष्य सेन ने इसके अलावा मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
20 वर्षीय लक्ष्य सेन को भारतीय बैडमिंटन का भविष्य माना जा रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले वो भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। लक्ष्य सेन से पहले प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी और पारुपल्ली कश्यप भारत के लिए स्वर्ण जीत चुके हैं।
महिला वर्ग में गोल्ड जीत सिंधु बनीं चैम्पियन
लक्ष्य सेन से पहले भारतीय बैडमिंटन सुपर स्टार पीवी सिंधु ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया। पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेली ली को सीधे गेम्स में 21-15, 21-13 से हरा दिया। पीवी सिंधु का ये कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु भारत के लिए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
पिछले दोनों प्रयासों में विफल रही पीवी सिंधु ने गोल्ड कोस्ट में 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था। विश्व की 7वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने खिताबी मुकाबले में बढ़त बनाए रखी, और अंत तक इसे कायम रखा।
कनाडा की ली ने ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में एकल स्वर्ण पदक जीता था। पीवी सिंधु ने शुरूआती गेम 21-15 से जीत लिया। दूसरे गेम को 21-13 से जीतकर भारतीय शटलर ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।