रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायन्ट्स ने मणिपुर टाइगर्स को 2 विकेट से हराया

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC)  में लखनऊ में खेले गए तीसरे मैच में गुजरात जायन्ट्स ने मणिपुर टाइगर्स को रोमांचक मूकबले में 2 विकेट से हरा दिया। गुजरात जायन्ट्स की ये लगातार दूसरी जीत है, जबकि मणिपुर टाइगर्स की ये लगातार दूसरी हार है। गुजरात जायन्ट्स की ओर से पार्थिव पटेल ने जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात जायन्ट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। 

author-image
By puneet sharma
रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायन्ट्स ने मणिपुर टाइगर्स को 2 विकेट से हराया
New Update

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC)  में लखनऊ में खेले गए तीसरे मैच में गुजरात जायन्ट्स ने मणिपुर टाइगर्स को रोमांचक मूकबले में 2 विकेट से हरा दिया। गुजरात जायन्ट्स की ये लगातार दूसरी जीत है, जबकि मणिपुर टाइगर्स की ये लगातार दूसरी हार है। गुजरात जायन्ट्स की ओर से पार्थिव पटेल ने जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात जायन्ट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। 

मणिपुर टाइगर्स की एक बार फिर खराब बल्लेबाजी 

publive-image

गुजरात जायन्ट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। सहवाग का ये निर्णय सही साबित हुआ, और मणिपुर टाइगर्स की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। उसके दोनों ओपनर शिवकांत शुक्ला और स्वपनिल असनोड़कर सस्ते में निबट गए। उसके बाद आए टाइबू भी जल्दी आउट हो गए। एक समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन था, और टीम फिर से संकट में फंसी नजर आ रही थी। 

लेकिन मोहम्मद कैफ और रविकांत शुक्ला ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप करके स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन तभी मोहम्मद कैफ 24 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि रविकांत शुक्ला सर्वाधिक 32 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आए बल्लेबाजों में केवल प्रदीप साहू और हरभजन सिंह ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कोरी एंडरसन सहित अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात जायन्ट्स के लिए अशोक डिंडा और दिलशान ने 2-2 विकेट लिए, जबकि इम्रित और तिसारा परेरा के हिस्से 1-1 विकेट आया।

गुजरात जायन्ट्स ने संघर्ष के बाद प्राप्त किया लक्ष्य

publive-image

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायन्ट्स की शुरुआत भी खराब रही। उसके ओपनर और कप्तान वीरू एक बार फिर कुछ खास नहीं कर सके। उसके बाद आए दिलशान भी अपना खाता नहीं खोल सके। लेकिन फिर केविन ओ ब्रायन और पार्थिव पटेल ने अच्छी पार्टनरशिप करके गुजरात जायन्ट्स की जीत की राह तैयार कर दी। हालांकि उसके बाद आए बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी उपयोगी पारियाँ जरूर खेलीं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।

इसलिए छोटा लक्ष्य होने पर भी गुजरात जायन्ट्स को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार उसने 18वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मणिपुर टाइगर्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से गुजरात जायन्ट्स को रोकने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो सका। मणिपुर टाइगर्स के लिए मोफू, अवाना, मुरलीधरन और हरभजन ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। पार्थिव को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#cricket #virender sehwag #India Cricket #lendl simmons #Lejend League Cricket
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe