HS Prannoy, Malaysia Open, Satwiksairaj Rankireddy, Chirag Shetty: एच एस प्रणय ने गुरुवार को इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो को हराकर मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एक घंटे चार मिनट तक चले इस मुकाबले में प्रणय ने 21-9, 15-21, 21-16 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला मलेशिया के एनजी जी योंग या जापान के कोडाइ नाराओका से होगा। वहीं दूसरी ओर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
स्टोएवा बहनों ने दी मात
दुनिया की 5वीं नंबर की इस भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागस मौलाना को 49 मिनट में 21-19, 22-20 से हराया। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रांज मेडल विनर त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोएवा और स्टेफनी स्टोएवा ने मात दी। दुनिया में 16वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 14वीं रैंकिंग वाली स्टोएवा बहनों ने 21-13, 15-21, 21-17 से हराया।
2018 की हार का बदला लिया
एच एस प्रणय का इंडोनेशियाई खिलाड़ी से यह दूसरा मुकाबला था। 2018 में सैयद मोदी इंटरनेशनल में चिको ने उन्हें हराया था। प्रणय ने मैच की शानदार शुरुआत की और 7-5 की बढ़त बना ली। ब्रेक के दौरान उनके पास 11-5 की बढ़त थी। दूसरी गेम में चिको प्रणय पर भारी पड़े और उन्होंने गेम जीत लिया। आखिरी और निर्णायक गेम में प्रणय ने शुरू से ही इंडोनेशियाई प्लेयर को कोई मौका नहीं दिया। शानदार रिटर्न और क्रॉसकोर्ट स्मैश के बलबूते पर प्रणय ने 17-12 की बढ़त बनाई।