रविवार को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए 2 मैचों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टेस्ट टीम में खिलाड़ियों के नाम में तो कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) से उनकी वाइस कैप्टेंसी छीन ली गई। इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है। इसी बीच हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने राहुल को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर आत्मविश्वास हासिल करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- वनडे और T20 के बाद KL Rahul से टेस्ट की उप-कप्तानी छिनी, दिल्ली टेस्ट के बाद BCCI ने दिया झटका
KL Rahul will be backed due to his high ceiling as a batter #INDvAUS
📹 https://t.co/ZRQqtPEcUz pic.twitter.com/uukjR8hFO8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 20, 2023
इसलिए KL को उपकप्तानी से हटाया
केएल राहुल इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से एक भी बड़ा स्कोर नहीं आया है। बल्कि, वह क्रीज पर संघर्ष करते नजर आए हैं। वहीं, शुभमन गिल जैसे इनफॉर्म बल्लेबाज, जिन्होंने हाल ही में कंसिस्टेंटली अपनी टीम के लिए रन बनाए हैं, उन्हें मैनेजमेंट ने बेंच पर बैठाया हुआ है। ऐसे में हरभजन सिंह का मानना है कि बोर्ड ने राहुल को उप-कप्तान के पद से इसीलिए हटाया है, ताकि वह गिल को अगले मुकाबले में प्लेइंग-XI में शामिल कर सकें। भज्जी ने कहा,
''मुझे लगता है कि केएल राहुल को इसलिए उप-कप्तानी से हटाया गया है क्योंकि शुभमन गिल को अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। शुभमन गिल वनडे और टी20 में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। वो सुपर हीरो बन चुके हैं और मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित तौर पर मौका मिलेगा। इसके अलावा केएल राहुल की अगर बात करें तो जिस तरह से दूसरी पारी में वो आउट हुए उससे पता चलता है कि वो खराब दौर से गुजर रहे हैं। वो एक बेहतरीन क्वालिटी वाले प्लेयर हैं लेकिन उनके आंकड़े और बेहतर हो सकते थे।''
डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की दी सलाह
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि केएल राहुल एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में 33.44 के औसत से 2642 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक आए हैं। हालांकि, भज्जी का मानना है कि अब केएल को समय निकालकर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा,
''मैं उन्हें विश्व के टॉप बल्लेबाजों में से एक मानता हूं, उन्हें भारतीय टीम के साथ अकेला छोड़ दो। मुझे लगता है कि केएल राहुल के लिए अच्छा होगा कि वह समय निकालें और थोड़ा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, कोशिश करें और रन बनाएं और अपना आत्मविश्वास वापस पाएं। फिर उसे वापस लाओ। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं।"
बचे हुए 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट में भी नहीं चला राहुल का बल्ला, फैंस बोले- टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं KL, अब तो गिल को चांस दो