Hardik Pandya PC: कप्तान ने किया न्यू ईयर रिजोल्यूशन का खुलासा, पंत के एक्सीडेंट पर कही ये बात

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा। मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पांड्या ने कई बड़े खुलासे किए।

author-image
By Rajat Gupta
Hardik Pandya PC: कप्तान ने किया न्यू ईयर रिजोल्यूशन का खुलासा, पंत के एक्सीडेंट पर कही ये बात
New Update

Hardik Pandya Press Conference, Hardik Pandya PC, Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा। मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पांड्या ने कई बड़े खुलासे किए। हार्दिक ने बताया कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा न्यू ईयर रिजोल्यूशन है विश्वकप जीतना। इस साल भारत ने वनडे विश्वकप खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर हार्दिक पांड्या ने कहा, जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एक टीम के रूप में हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने और सभी प्यार और स्नेह की कामना करते हैं। पीसी में हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी से किनारा किया। उन्होंने कहा अभी मैं वनडे और टी20 पर फोकस कर रहा हूं। इसके बाद मैं टेस्ट क्रिकेट की ओर देखूंगा।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

पहला टी20: 3 जनवरी, 2023- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (शाम 7 बजे)
दूसरा टी20: 5 जनवरी, 2023- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (शाम 7 बजे)
तीसरा टी20: 7 जनवरी, 2023- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट (शाम 7 बजे)

श्रीलंका का टी20 स्क्वॉड

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, सादीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेलालेज, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशान, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, चामिका करुणारत्ने, अविष्का फर्नांडो।

T20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें: IND Vs SL Head To Head: श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारत का पलड़ा भारी, वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा है रिकॉर्ड

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #hardik pandya #India #Sri Lanka #india vs sri lanka
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe