IND vs SL: रोहित की वापसी से सुकून में हार्दिक पांड्या, बोले- अब मैं और फोकस कर पाऊंगा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs SL: रोहित की वापसी से सुकून में हार्दिक पांड्या, बोले- अब मैं और फोकस कर पाऊंगा

IND vs SL Live, IND vs SL, IND vs SL 2nd ODI: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि रोहित शर्मा की वापसी से वह काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। हार्दिक ने लंका टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। 

अधिक फोकस कर पाऊंगा

दूसरे वनडे से पहले हार्दिक ने कहा, "रोहित शर्मा वापस आ गए हैं इसलिए यह काफी सुकून भरा है। मैं अपनी भलाई पर अधिक फोकस कर सकता हूं और अपनी नॉलेज शेयर कर सकता हूं। अगर उन्हें मेरी मदद या सलाह की जरूरत है, तो मैं हमेशा वहां हूं। शरीर बहुत अच्छा है, हम एक प्लान का पालन कर रहे हैं और वर्कलोड सिर्फ 6-7 महीने दूर विश्वकप के साथ ठीक से प्रबंधित किया जा रहा है।"

publive-image

अक्षर ने बड़ा सुधार किया है

अक्षर पटेल पर पांड्या ने कहा, "इससे बहुत फर्क पड़ा है, मैंने उनसे केवल यही अनुरोध किया था कि वह अपनी बल्लेबाजी से अधिक योगदान दें। उन्होंने काफी अच्छा काम किया है, यह जानने में मेरी मदद करता है कि अक्षर मेरे पीछे हैं, टीम को एक निश्चित संतुलन बनाने में मदद करते हैं। उन्होंने हाल के दिनों में अपने खेल में बड़े पैमाने पर सुधार किया है, जिससे टीम को और अधिक आत्मविश्वास महसूस होता है।"

टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन

हाल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। पहले टी20 में उन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए थे। दूसरे टी20 में अक्षर ने 31 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके अलावा 2 विकेट भी चटकाए थे। वहीं आखिरी टी20 में पटेल ने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंद से 1 सफलता भी प्राप्त की थी। 

ये भी पढ़ें: WWE: स्टेफनी मैकमोहन का इस्तीफा, विंस मैकमोहन ने सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड को बेची कंपनी!

Latest Stories