श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से जीतकर अपने नाम की। टीम इंडिया की जीत के बाद चारों ओर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफ हो रही है। क्रिकेट के जानकार और फैंस हार्दिक की कप्तानी की तारीफ करते नहीं थक रहे।
श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में हुए पहले टी20 मैच के बाद तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने ट्वीट कर यहां तक कह डाला था कि उनको हार्दिक में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की झलक नजर आती है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चहल और सूर्या का 'BROMANCE', स्पिनर ने सरेआम चूमा SKY का हाथ
किसने बनाया हार्दिक को कप्तान
इसी बीच स्टार ऑलराउंडर का एक बड़ा बयान सामने आया है। पांड्या ने उस शख्स का नाम बताया है, जिसने उनको सफल कप्तान बनने में बड़ा रोल प्ले किया। हैरानी वाली बात ये हैं कि वो नाम हार्दिक के सबसे करीबी एमएस धोनी या पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि पूर्व भारतीय पेसर आशीष नेहरा (Ashsih Nehra) है।
हार्दिक ने अपनी कैप्टेंसी में मिली सफलता का क्रेडिट नेहरा जी को दिया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक ने कहा, ''गुजरात टाइटन्स के दृष्टिकोण से जो बहुत महत्वपूर्ण है वह यह है कि मैंने किस तरह के कोच के साथ काम किया। आशीष नेहरा ने हमारी मानसिकता के कारण मेरे जीवन में बड़ा अंतर पैदा किया। हम दो अलग-अलग व्यक्तित्व हो सकते हैं, लेकिन हमारे क्रिकेट के विचार बहुत समान हैं।''
ये भी पढ़ें- Team India से वर्ल्ड कप छीनने वाला खिलाड़ी हुआ भारत दौरे से बाहर
कप्तानी को किया बेहतर
पांड्या ने आगे कहा, ''क्योंकि मैं उनके साथ था, उन्होंने मेरी कप्तानी को बेहतर किया। इससे मुझे ठीक वही हासिल करने में मदद मिली जो मैं जानता हूं। यह सिर्फ आश्वासन हासिल करने के बारे में था, एक बार जब मुझे वह मिल गया। इस खेल के बारे में जागरूकता जो मैं हमेशा से जानता था। यह उसे जानने और उनका समर्थन करने से जुड़ा था जो मैं पहले से जानता था। इसने निश्चित रूप से मेरी मदद की है।''
लेंगे रोहित की जगह!
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से हार्दिक पांड्या को भारत के नए T20I कैप्टन के रूप में देखा जाता है। दुनिया भर के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी हार्दिक को भारत का फ्यूचर कैप्टन बता चुके हैं।
इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है और हार्दिक पांड्या की टीम की अगुआई कर रहे हैं। पांड्या ने अभी तक 8 T20I मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उनको 6 में जीत मिली और 1 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला टाई रहा।
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1,2, 3 नहीं राजकोट में बना दिए अनगिनत रिकॉर्ड