रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी। इसी बीच पूर्व स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
रैना का ऐसा कहना है कि भारतीय टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह बैटिंग करना सीख गया है।
पांड्या बने अगले धोनी
ये खिलाड़ी और कोई नहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं। सुरेश रैना का ऐसा कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का रोल काफी अहम होने वाला है। उन्होंने धोनी की तरह बल्लेबाजी करना सीख लिया है और टूर्नामेंट में वह पूरी तरह से धूम मचाते हुए नजर आएंगे।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुरेश रैना ने कहा, ''हार्दिक पांड्या का रोल काफी खास होने वाला है। पावर-प्ले में बॉलिंग करने की काबिलियत उन्हें और भी खास बनाती है। पांड्या ने एमएस धोनी की तरह बैटिंग करना सीख लिया है। मुझे ऐसा लगता है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में बतौर फिनिशर पांड्या अपनी इस काबिलियत का बेहतर इस्तेमाल करते दिखाई देंगे।''
फ्रेंडली कप्तान है हिटमैन
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। हिटमैन की कप्तानी को लेकर रैना ने कहा, ''रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से मुझे काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने जा रहे रोहित एक फ्रेंडली कप्तान हैं। मैं इस बार वर्ल्ड कप में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस को लेकर भी उत्साहित हूं। इनकी फॉर्म शानदार चल रही है और ये गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं।''
एशिया कप से किंग कोहली ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर ली है। इस साल वह अभी तक 14 T20I मैचों में 44 की औसत से कुल 485 रन बना चुके हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 2022 में अपनी धमाकेदार फॉर्म को जारी रखते हुए 23 मैचों में 184.56 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 801 रन बनाए हैं।
पाक से मुकाबले पर भी रखी राय
23 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से होने वाला है। इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय बैटर ने कहा, ''बाकी मैचों के मुकाबले यह काफी अलग स्तर की जंग होती है। हमेशा की तरह ये एक प्रेशर वाला गेम रहेगा। मैंने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला है, ऐसे में इस दबाव को मैं अच्छे से जानता हूं। पिछली बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन इस बार हम जीत दर्ज करेंगे। ये जीत दीपावली पर भारत के लिए एक पटाखे की तरह काम करेगी।''