INDW vs IREW, Harmanpreet Kaur, Harmanpreet Kaur 150 T20I: विमेंस टी20 विश्वकप में आज टीम इंडिया का समाना आयरलैंड से हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णयल लिया है। इस मैच में टॉस के साथ ही टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इतिहास रच दिया है। वह 150 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलनी वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
मेंस क्रिकेट में भी कोई भी खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 148 T20I मुकाबले खेले हैं। वहीं वुमेंस क्रिकेट में हरमनप्रीत के बाद सूजी बेट्स का नंबर आता है। न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने 143 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
🚨 Milestone Alert 🚨
First woman cricketer to play 1⃣5⃣0⃣ T20Is 🙌 🔝
Congratulations to #TeamIndia captain @ImHarmanpreet on a special landmark 👏 👏#INDvIRE | #T20WorldCup pic.twitter.com/X1DyIqhlZI
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023
सबसे ज्यादा T20I (वुमेंस)
हरमनप्रीत कौर (भारत): 150* मैच
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड): 143 मैच
डान वायट (इंग्लैंड): 141 मैच
ऐलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया): 139 मैच
ऐलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया): 137 मैच
सबसे ज्यादा T20I (मेंस)
रोहित शर्मा: 148 मैच
शोएब मलिक: 124 मैच
मार्टिन गुप्टिल: 122 मैच
मोहम्मद महमूदुल्लाह: 121 मैच
पॉल स्टर्लिंग: 121 मैच
ये भी पढ़ें: WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तान बनी स्मृति मंधाना, कोहली-फाफ ने खास अंदाज में किया ऐलान
जीत के साथ की शुरुआत
टी20 विश्वकप में लगातार दो जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है। टीम अगर आज का मैच जीतने में सफल रही, तो सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगी। वहीं अगर टीम को हार मिली, तो सेमीफाइनल की राह कठिन हो जाएगी। अगर भारतीय टीम बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही और इंग्लैंड अपना आखिरी मैच पाकिस्तान से हारती है तो टीम इंडिया पहले स्थान पर रहेगी।
पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
विश्वकप के अपने पहले मैच में भारत महिलाओं ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी थी। तीसरे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने आज से पहले खेले 149 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 27.97 की औसत से 2993 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 1 शतक निकला है।
ये भी पढ़ें: Women's T20 World Cup: बेकार गई ऋचा की पारी, इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी बार हारा भारत