हर्षा भोगले ने चुनी ऑल टाइम T20 World Cup XI, टीम इंडिया से सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह

'वॉइस ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर हर्षा भोगले ने अपनी ऑल टाइम T20 World Cup XI का चयन किया है। हैरान करने वाली बात ये हैं कि अपनी ऑल टाइम XI में उन्होंने भारत से केवल एक खिलाड़ी को जगह दी।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
हर्षा भोगले ने चुनी ऑल टाइम T20 World Cup XI, टीम इंडिया से सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह

'वॉइस ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर हर्षा भोगले ने अपनी ऑल टाइम T20 World Cup XI का चयन किया है। हैरान करने वाली बात ये हैं कि अपनी ऑल टाइम XI में उन्होंने भारत से केवल एक खिलाड़ी को जगह दी। 

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड से पहले भोगले क्रिकबज के एक शो पर अपनी टीम का ऐलान किया। बतौर ओपनर दिग्गज कमेंटेटर ने क्रिस गेल और जोस बटलर के नाम पर मुहर लगाई। 

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो T20 World Cup में बनाएगा सबसे ज्यादा रन

मीडिल ऑर्डर भी दमदार

publive-image

गेल इस विश्व कप का हिस्सा नहीं है, जबकि बटलर इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं। नंबर 3 पर हर्षा ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना। कोहली इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जो लगातार दो बार (2014, 2016) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीत चुके हैं।

चार पर केविन पीटरसन और पांच पर मिस्टर क्रिकेट माइक हसी को जगह मिली। 2010 में इंग्लैंड को टी20 चैंपियन बनाने में पीटरसन ने बड़ा रोल प्ले किया था और 6 मैचों में 248 रन बनाए थे, जबकि हसी ने टी20 वर्ल्ड कप के 21 मुकाबलों में 54.62 की औसत से कुल 437 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया से की खास अपील, 'ए नीली जर्सी वालों, इस बार फिर से विश्वकप उठा लो'

दो ऑलराउंडर को मिली जगह 

publive-image

हर्षा भोगले ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप XI में दो ऑलराउंडर (शेन वॉटसन और शाहिद अफरीदी) को चुना। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 34 मैचों में 546 रन बनाने के अलावा 39 विकेट भी हासिल किए। 

बात वॉटसन की करें, तो उन्होंने 24 मैचों में 22 विकेट लेने के अलावा 141 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 537 रन बनाए। 

सॉलिड बॉलिंग अटैक 

publive-image

गेंदबाजों में भोगले ने उमर गुल, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा और सैमुअल बद्री को चुना। गुल ने टी20 वर्ल्ड कप के 24 मैचों में 35 विकेट चटकाए, जबकि बोल्ट ने 9 मुकाबलों में 17 खिलाड़ियों को आउट किया। 

यॉर्कर किंग मलिंगा ने 34 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किए और 2014 में श्रीलंका ने इन्हीं की अगुआई में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वेस्टइंडीज के बद्री ने भी 15 मैचों में 24 विकेट लेने के अलावा 2012 और 2016 में कैरेबियाई टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- पाक के खिलाफ मैच के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, अश्विन-हर्षल बाहर

हर्षा भोगले की ऑल टाइम टी20 वर्ल्ड कप XI: क्रिस गेल, जोस बटलर, विराट कोहली, केविन पीटरसन, माइकल हसी, शेन वॉटसन, शाहिद अफरीदी, उमर गुल, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा, सैमुअल बद्री।

Latest Stories